उत्तर प्रदेश

चित्रकूट में गौशाला जीवन या कब्र

खबर जनपद चित्रकूट के ग्राम सिमरिया जगन्नाथ वासी की है,, खबर की शुरुआत से पहले ,,,सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह,, व पूर्व प्रधान संतोष त्रिपाठी ने “प्रधान संपादक लवलेश पांडे” को जान से मारने की धमकी दी,,,उन्होंने कहा कि अगर यह खबर चलाई,, तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा,,, अब देखिए हमारे खास रिपोर्ट,,,, जगह-जगह गौशाला होने के बावजूद आज हमारे देश में जानवरों के या गायों के यह हाल है ,,,कहने को लोग गायों को मां के रूप में देखते हैं ,,,,लेकिन अगर सिमरिया ग्राम की बात करें ,,,और गौशाला की बात करें ,,,तो गौशाला कम, कब्र ज्यादा समझ में आती है ,,,वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं ,,,की गायों के ढांचे पड़े हुए हैं,,, एक नहीं,, दो नहीं,, करीब 50 गायों के आधे शरीर हैं,, अगल-बगल गौशाला है,, ऐसी दुर्दशा शायद चित्रकूट में किसी दूसरे गौशाला में भी देखने को मिलेगी,,, इसका जिम्मेदार कौन ? व्यक्ति या देश का नागरिक ,गौशाला कर्मचारी या हमारे देश का प्रशासन, शासन, सत्ता, क्योंकि बात चित्रकूट जनपद की है, अगर अधिकारियों की बात करें, तो अधिकारी या कोई संगठन बजरंग दल, बहुत सारे ऐसे दल हैं ,,जो गौ रक्षा के हित में काम करते हैं,, इस वीडियो में साफ दिखाया गया है,, की गायों की दुर्दशा होती रहेगी,, चित्रकूट में गौशाला गायों की सुरक्षा के लिए है या उनके मौत के मुंह में धकेलना के लिए,, भाजपा सरकार की बात करते हैं तो भाजपा सरकार में छोटी सी बात को एक बड़ा मुद्दा बनाया जाता है,, किसी भी सरकार का देश में हो रही दुर्दशा का क्या उन पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा,, अधिकारी ऐसे मौन बैठे हैं,, जैसे उनको कुछ नजर नहीं आ रहा,, वीडियो यह साफ जाहिर करता है ,,,की आने वाले समय में यह जो चीज हो रही है,, वह कभी सुधरेंगे नहीं,, लोग वहां से आते जाते निकलते बैठते लोगों को परेशानी होती है,, परेशानी के साथ-साथ अगर हम देखते हैं ,,तो उनको गायों की यह दुर्दशा देखकर बहुत तकलीफ होती है,, लेकिन अधिकारी और जो हमारे सत्ता में बैठे कर्मचारी हैं,, उनको यह चीज नहीं नजर आ रही,, क्योंकि वह अपने सत्ता और कुर्सी के नशे में इतनी चूर हैं,,, कि यह दुर्दशा नजर नहीं आ रही,,, इतनी सत्ता और कुर्सी में इतने मग्न है,, कि उनको समझ नहीं आ रहा कि जो देश के खिलाफ उनके फर्ज हैं ,,,उनको भी वह भूल गए हैं,,, अंत में मेरा एक सवाल है सत्ता, शासन , प्रशासन, जिलाधिकारी जो भी अधिकारी इस वीडियो को देखें वह एक बार कमेंट बॉक्स में यह बात जरूर बताएं,, गौशाला होने के बावजूद इतनी गायों की दुर्दशा हो रही है,, तो यह जो गौशाला बनाए गए हैं ,,गौ रक्षा करने के लिए है या मौत के मुंह में धकेलना के लिए,,,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button