झारखण्ड

झारखंड में आवास बोर्ड ने शुरू की तैयारी, सरकार नए साल में लोगों को देगी सस्ता घर और जमीन

रांची: नए साल की सौगात के रूप में झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने सस्ता एवं किफायती दर पर आवास मुहैया कराने की तैयारी की है. इसके लिए झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित जमीन और आवास को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक रांची, धनबाद, प.सिंहभूम, देवघर,पलामू आदि जिलों में करीब एक हजार फ्लैट और घर पहले से बनकर तैयार हैं. इन फ्लैट को लॉटरी के माध्यम से बेचने की तैयारी आवास बोर्ड ने की है. इसके अलावा बहुत जिलों में बोर्ड की जमीन यूं ही पड़ी हुई है जिसे स्थानांतरित कराने की तैयारी की जा रही है. जिन जिलों में बोर्ड के द्वारा जमीन को स्थानांतरित करने की तैयारी की गई है उसमें देवघर, गुमला, चाईबासा, रामगढ़, पलामू कई जिले हैं जहां बोर्ड जमीन को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय वैसे लोग जो भूमिहीन या आवास विहीन हैं उन्हें आवंटित किया जाएगा.

बहुत सारे मकान बनकर तैयार हैं. रांची में ही 250 के करीब घर बने हुए हैं. इसी तरह से राज्य के विभिन्न जिलों हजारीबाग, जमशेदपुर, धनबाद जैसे स्थान में करीब 1000 घर बन कर तैयार हैं. इसी तरह से कई जिलों में बोर्ड की जमीन भी है, जिसे कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द लोगों को उपलब्ध कराया जाए- संजय लाल पासवान, अध्यक्ष, झारखंड आवास बोर्ड

अवैध कब्जाधारियों पर बोर्ड का रुख नरम

झारखंड राज्य आवास बोर्ड की जमीन और फ्लैट पर अवैध कब्जाधारियों को खाली कराने के बजाय उसके प्रति नरम रुख अपनाने का निर्णय लिया गया है. बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान के अनुसार कब्जाधारी सरकार के नियमानुसार अगर समुचित कागजात के साथ यह प्रमाणित करने में सफल हो जाते हैं कि उस मकान या जमीन पर उनका कब्जा है या वह रह रहे हैं तो उन्हें नियमानुकूल आवंटित कर दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें पहल करनी होगी. इसके अलावा विस्थापित लोगों को भी आवास बोर्ड बसाने का काम करेगा. आवास बोर्ड के द्वारा की गई तैयारी के अनुसार राज्य के भूमिहीन और आवास विहीन लोगों को घर और जमीन दिया जाएगा. बहरहाल बोर्ड की यह तैयारी वैसे लोगों के लिए खुशखबरी के रूप में जरूर है जो लंबे समय से अपना घर या जमीन शहर में लेने की उम्मीद बिठाए हुए थे.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button