एक करोड़ों साठ लाख हुए खर्च,जाम जस का तस

हमीरपुर: करोड़ों रुपए की लागत से नगर को जाम के झाम से छुटकारा दिलाने के मकसद से सरकारी धन को खर्च किया गया था मगर अतिक्रमणकारियों ने सड़क पर अवैध कब्जा कर पुनः उसी स्थिति में पहुंचा दिया है जिससे घंटो जाम में राहगीर फंसे रहते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च करके नगर के मली कुआं चौराहा से लेकर डॉक्टर यादव तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाकर सड़क का चौड़ीकरण कराया गया था जिसमें व्यापारियों व प्रशासन के बीच भारी जद्दोजहद के बाद अतिक्रमण मुक्त कराया गया था और डामरीकरण करने के उपरांत नगर को विशाल चौड़ी सड़क मिल गई थी लेकिन कुछ ही दिनों उपरांत कछुए की चाल चलते हुए व्यापारियों ने धीरे-धीरे सड़क पर दोबारा अतिक्रमण कर अतिक्रमण की चपेट में ला दिया है और अब मली कुआं चौराहा से नेशनल चौराहा तक पैदल चलना भी राहगीरों को दुश्वार हो रहा है। इस संबंध में अवर अभियंता तोताराम ने बताया कि नगर में अतिक्रमण को फिर से हटाने की योजना पालिका प्रशासन द्वारा बनायी जा रही है।