प्रदर्शनी प्रतियोगिता मे छात्राओं ने दिखाया हुनर
कानपुर। रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर द्वारा ज्ञान भारती बालिका इंटर कॉलेज के साथ सहभागिता करके कला विज्ञान एवं अन्य विषयों की प्रदर्शनी सृजन 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में मोहसिन खान एसीपी साइबर क्राइम कानपुर नगर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय कमेटी के सदस्यों एवं रोटरी क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन संगीता गुप्ता,सचिव रो. शिखा गुप्ता विद्यालय की प्रधानाचार्य नीतू शर्मा निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया वही विद्यालय की लगभग 400 छात्राओं द्वारा कला के क्षेत्र में वृहद सुंदर एवं कलात्मक मॉडल बनाकर प्रतियोगिता में रखे गए तथा विज्ञान के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के मॉडल एवं कंप्यूटर के विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए गए तथा अंग्रेजी,कॉमर्स,गृह विज्ञान, संस्कृत,अर्थशास्त्र,सामाजिक विषयों के अनेकों आकर्षक कार्यकारी मॉडल बनाए गए जनपद की लगभग 200विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षिक/शिक्षिकाएं छात्र/ छात्राओं ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा निर्णायक मंडल द्वारा 14 संवर्गों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये। वही आए हुए अतिथियों ने प्रदर्शनी के प्रति भागियों की सराहना की और प्रत्येक मॉडल को विशेष बताया वास्तव में निर्णायक मंडल को निर्णय करने में विशेष मेहनत करनी पड़ी। प्रतिभागियों को उन्होंने स्वावलंबी बनने की शुभकामना दी छात्राओं को प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार रोटरी क्लब न्यू कानपुर द्वारा दिए गए। इस अवसर रोटेरियन प्रमोद गुप्ता,रो. मोनिका गुप्ता, रो. राजकुमार रस्तोगी,रो. कीर्ति ओमर,रो. श्वेत गुप्ता,रो. राकेश आहूजा,रो. अजय गुप्ता,रो. पंकज गुप्ता,रो. प्रीति आदि उपस्थित रहे।