पूजा अर्चन करते हुए फीता काटकर किया उद्घाटन।

फतेहपुर उत्तम ग्राहक सेवा ही दुकान का परम कर्तव्य है उक्त विचार अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने सिएट टायर की डीलरशिप एवं व्हील बैलंसिंग एवं एलाइनमेंट के नए प्रतिष्ठान के उद्घाटन अवसर पर कही। वीरामपुर स्थित ठाकुर दरियाव सिंह मूर्ति स्थल के नजदीक आज सिएट टायर की डीलरशिप एवं व्हील बैलेंसिंग एवं एलाइनमेंट के नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ विधायक विकास गुप्ता ने भारतीय परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना करते हुए फीता काटकर किया इस अवसर पर विधायक विकास गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों का परम कर्तव्य है अपनी अच्छी सेवाओं के माध्यम से ही ग्राहकों का दिल जीता जा सकता हैप्रति स्पर्धा के इस दौर में व्यापारी द्वारा अपनी उत्तम सेवाओं के माध्यम से ग्राहकों के मध्य स्थान बनाया जा सकता है उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रतिष्ठा के माध्यम से ग्राहकों को सुविधा प्राप्त होगी इस मौके पर सिएट कंपनी के आर एम सुधीर सिंह एवं टी एम ओमकार जयसवाल ने सिएट टायर की गुणवत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि टायर क्षेत्र में उनकी कंपनी गुणवत्ता के क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति कंपनी का प्रयास सदैव ग्रह खेत में रहता है प्रतिष्ठा के संचालक संजीव गुप्ता उर्फ बबलू नरेंद्र गुप्ता वैसे एकता परिषद राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनोद गुप्ता युवा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल महेंद्र गुप्ता व्यापार मंडल प्रभारी संजय गुप्ता जिला अध्यक्ष बृजेश सोनी चंद्र प्रकाश गुप्ता वेद प्रकाश गुप्ता सुनीता गुप्ता अजय गुप्ता लाल जी गुप्ता गुरु शरण गुप्ता उमेश गुप्ता साकेत गुप्ता धीरज बाल्मिक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।