टीम द्वारा कुल 09 बच्चों को कराया श्रम मुक्त

बाराबंकी । जनपद में दिनांक 16 अप्रैल 25 को बच्चों एवं किशोरों के बालश्रम की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चन्द्र त्रिपाठी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में ए.एच.टी.यू. (मानव तस्करी विरोधी इकाई) प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव मय टीम तथा संवाद सामाजिक संस्थान से जिला समन्वयक व श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बेगमगंज, लैयामंडी, धनोखर चौराहा, घंटाघर ,सट्टीबाजार, नबीगंज, पल्हरी चौराहा आदि बाजारों की दुकानों व होटलों में सघन रुप से बालश्रम उन्मूलन, बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति एवं नशामुक्ति रोकथाम हेतु सघन चेकिंग कर जागरुकता अभियान चलाया गया। टीम द्वारा अभियान के दौरान कुल 09 बच्चों को श्रम मुक्त कराया गया ।