शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में पार्किंग के नाम पर गुंडागर्दी

ठेकेदार के गुर्गे करते हैं,मरीज के तीमारदारों से गुंडागर्दी वसूलते हैं टैक्स
शाहजहांपुर। मेडिकल कॉलेज जहां दारू के नशे में ठेकेदार के गुर्गे करते हैं। मरीज के तामेदारों से गुंडागर्दी अगर कोई अपना मरीज लेकर आता है।तो वह पहले अपने वाहन को पार्किंग में खड़ा करें।तब अपना मरीज जाकर एडमिट करें।किसी का तीमारदार अगर मरीज देखने आए तो उनको जबरन पार्किंग में वहन खड़ा करने को दबाव डाला जाता है। जबरदस्ती गुंडागर्दी करके मजबूर किया जाता है।आखिर इनको किसका संरक्षण प्राप्त है।मीडिया के तमाम बंधु अस्पताल में कवरेज करते हैं मगर इस पर कोई भी खबर नहीं बनता। जबकि रात का ठेका कहीं नहीं लिया जाता है ना ही होता है आज तीमारदार एक मरीज अस्पताल देखने गया तब के नजरा सामने आया कि लोग कितने परेशान किए जाते हैं मेडिकल कॉलेज में उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। ताकि अधिकारी इस वीडियो को देखें जो बड़े-बड़े दावे करने वाले अधिकारी उन पार्किंग गुंडों पर कव कार्रवाई करेंगे।