उत्तर प्रदेश

शोसल मीडिया पर युवा द्वारा अवैध असलहा का प्रदर्शन

हमीरपुर: जनपद में युवाओं द्वारा अवैध असलहों का प्रदर्शन शोसल मीडिया द्वारा निरंतर किया जा रहा है।यह शौकिया प्रदर्शन कही न कही देश व जनपद के लिए व युवा पीढ़ी के भविष्य के लिए कितना खतरनाक है यह सोचनीय बात है।कार्यवाई करना प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा औऱ जुम्मेदारियो से पल्ला झाड़ लेने से जनपद में इस खेल में क्या लगाम लग सकेगी यह भी सोचनीय विषय है।इस पर तो प्रशासन ही नही समाज को भी चिंतन व मंथन कर कोई ठोस कदम उठाने होंगे।पूर्व में भी जनपद में ऐसे वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो चुके है जिस पर प्रशासन ने जांच पड़ताल कर उन पर कड़ी कार्यवाई अमल में लायी जा चुकी है।पर यह कार्यवाहियां कितनी कारगर साबित हुई यह सोचनीय विषय है।हालांकि सरकार की कानून ब्यवस्था चुस्त दुरस्त है ऐसी स्थित में युवाओं द्वारा अवैध असलहों का प्रदर्शन कही न कही जनपद की कानून ब्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।ऐसी स्थित में आखिर यह शौकिया प्रदर्शन कही न कही जनपद के लिए जहरनुमा साबित है।हाल में बीते दिवसों पूर्व जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र में गाने की धुन पर नृत्य करते हुए एक युवती द्वारा हवा में अवैध असलहा का वीडियो वायरल हुआ था।हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि अखबार नही करता।पर इस तरह से असलहों का प्रदर्शन शोसल मीडिया पर वायरल होना युवा पीढ़ी के लिए कितना खतरनाक है यह सोचनीय विषय है।इस सबंध में जब प्रभारी निरीक्षक राठ से बात हुई तो बताया कि यह प्रदर्शन एक लड़की द्वारा किया गया था जो अवैध असलहा नही लाइटर गया है।हालांकि इस मे अभी तक कोई ठोस कार्यवाई अमल में नही लायी गयी है।इसी बीच शनिवार के रोज आज फिर एक युवा का फोटो शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे युवक अवैध असलहा का प्रदर्शन कर रहा है उसमें युवा द्वारा अभद्र भाषा की लेखनी भी की गई है जो अत्यंत अशोभनीय है।हालांकि इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ट्यूटर हैंडल पर जनपदीय पुलिस को जांच कर सूचना देने व कार्यवाई करने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button