उत्तर प्रदेश

ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक स्टेट कमेटी म० प्र० रीवा मे समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी का आत्मीय भव्य सम्मान हुआ….

जिला कटनी../ ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाॅक मध्यप्रदेश के प्रदेश कार्यसमिति की विशेष बैठक रीवा द्वारका नगर दुर्गा मंदिर के परिसर मे आहूत हुई..
कार्यक्रम मे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव अमरीश सिंह ,प्रदेश महासचिव वरिष्ठ अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेंद्र सिंह कचुलरी ने की.. विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सीनियर सुखनंदन सिंह गहरवार,कटनी जिले से समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी, समाजसेवी सुश्री लता खरे,श्रीश्यामाचरणओझा.,राघवेन्द्रतसिंह सहित. मंचासीन अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां जगदम्बा विराजमान के श्रीचरणो में पुष्प अर्पित कर नेता सुभाषचंद्र बोस के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर बेटी बचाओ –बेटी पढाओं क संदेश देते हुए विधिवत उनकी चरण वंदना पूजन कर तिलक लगाकर पुष्प हार और नेता सुभाषचंद्र बोस जी का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया ..कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव अमरीश जी ने कहा कि.आजाद हिन्द फौज के संस्थापक वीर जांबाज सपूत नेता सुभाषचंद्र बोस द्वारा ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाॅक स्टेट मध्यप्रदेश संगठन तैयार किया गया था..आज सभी लोग जागरूक हुए और नेता सुभाषचंद्र बोस के बताए मार्ग पर अवश्य चलने हेतु प्रचार प्रसार के लिए तैयार है…
वही प्रदेश महासचिव अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए और संगठन को मजबूत बनाए रखने पर विशेष बल दिया उक्त आयोजित कार्यक्रम मे समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी का आत्मीय भव्य सम्मान मंच पर रोली तिलक व पुष्प गुच्छ भेंट कर नेता सुभाषचंद्र बोस का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया और उनके नेतृत्व मे कटनी जिले मे अपनी इच्छानुसार टीम गठित कर ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाॅक स्टेट संगठन को मजबूती प्रदान करे..इस अवसर पर विभिन्न जिले के प्रतिनिधिमंडल सतना ,सीधी,सिंगरौली ,अनूपपुर,
उमरिया,दतिया,शहडोल,पन्ना सभी ने एक साथ मिलकर विंध्य प्रदेश वापस दो..!की मांग रखी है. उक्त आयोजित कार्यक्रम मे विशेष सराहनीय सहयोग राजकुमार कोल,राजेश सिंह,गोरेलाल सिंह,राकेशसिंहसहितअन्यगणमान्यनागरिक की गरिमामय उपस्थित मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ..।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button