उत्तर प्रदेश

सिंघम की थरियांव पुलिस चोरी व लुट का खुलासा करने में हुई फेल

फतेहपुर थाना थरियाव के अंतर्गत करनपुर गांव में घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरों ने किया पार सिंघम की थरियांव पुलिस रात्रि के गस्त के बाद भी चोरों व लुटेरों पर रोक लगाने में पूरी तरह से फेल होती नज़र आ रही हैं एक के बाद एक घटना को दे रहे हैं बेखौफ बदमाश अंजाम सिंघम की पुलिस को दे रहे खुली चुनौती वही हसवा चौकी क्षेत्र मे इन दिनों चोर व लुटेरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते बेखौफ लुटेरे अब सारे आम ही ग्रामीणों को निशाना बना रहे है। ऐसा ही मामला दो जनवरी की शाम 7 बजे देखने को हसवा कस्बे मे देखने को मिला था जहाँ लुटेरो ने ठेले मे मोम्फ़ली आदि सामान का व्यापार करने वाले व्यापारी को निशाना बनाते हुऐ लूट की वारदात को अंजाम दिया और लुटेरे पैसा से भरा झोला लूट कर फरार होगए । इस घटना को हुऐ छः दिनों से अधिक का समय बीत गया है। लेकिन लुटेरों का चौकी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है। आपको बतादे दें की लूट व चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी 26 दिसंबर को हसवा निवासी महेश के घर के बाहर खड़े इ रिक्शा से चोरो ने 2 बैटरी चोरी कर फरार होगए थे। जिसके बाद पीड़ित शिकायत लेकर पहुंचा तो पीड़ित को चौकी से भगा दिया गया। लेकिन दोबारा शिकायत लेकर पहुँचे पर शिकायती पत्र ले लिया गया है। लेकिन घटना को हुऐ 10 दिनों से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पीड़ित का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है और ना चोरो की गिरफ़्तारी कि जासकी है ,बीते कुछ महीनो से हसवा चौकी क्षेत्र में चोरी की वारदातो मे तेजी से इजाफा हुआ है। जिसके चलते चौकी पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग रहे है । वही थरियांव थाना क्षेत्र में एक महीने पहले रात को चोरों ने घर से साइकिल की चोरी की घटना को दिया अंजाम चोरी की पूरी घटना सी सी टी वी कैमरा में क़ैद फ़िर भी पुलिस बेधड़क चोरों को पकड़ने में कोसों दूर पूरा मामला थरियांव थाने के पावर हाउस भूपेन्द्र कुमार पुत्र करवारी लाल निवासी रोड़ निकट पॉवर हाउस का निवासी है।* व्यक्ति के घर में आज रात 11 बजकर 20 मिनट पर चोरों ने साइकिल चुरा ले गये। और व्यक्ति का कहना है कि उनके साथ करीब 5 लोग भी थे। जो मेरे घर के सामने बधीं भैस को चोरी करने आये थे। तभी मेरे पिता यी बगल में सो रहे थे। चोरों ने देखा कि व्यक्ति सो रहा है। तभी चोर मौके पर रखी साईकिल को उठा ले गई। वहीं बारह दिनों पहले थाना थरियांव क्षेत्र के अन्तर्गत शिवपुर गांव के कंपोजिट विद्यालय में हुई चोरी का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही हैं थरियांव पुलिस कंपोजिट विद्यालय में रखा इनवर्टर बैट्री और खाली सिलेंडर आदि समान लेकर फरार हो गए थे चोरों जिसका पुलिस सिर्फ जांच का हवाला देती रही है और खुलासा करने में फेल चोरों का बोल बाला सिंघम के पुलिस के छूट रहे पसीने थरियांव क्षेत्र में थाने से चंद कदमों की दूरी पर भारतीय मज़दूर किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष के घर में हुई थी लाखों की चोरी नकद समेत जेवरात लेकर फरार हुऐ थे चोर घटना के कई महीने के बाद भी अभी तक कोई सुराग़ नहीं लगा पा रही हैं सिंघम की पुलिस
अपराधियों पर लगाम रात्रि गस्त होने के बावजूद भी चोर व लुटेरे घटना को अंजाम देकर फरार होने मे कामयाब हो जाते और पुलिस जांच के नामपर सिर्फ खाक छानती नजर आ रही है। देखने वाली बात यह होंगी के लूट व चोरी समेत एक दर्जन चोरी वारदातो का खुलासा करने मे कामयाब होंगी या दलालो की सरपरसती मे अपराधी यूही बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते रहेंगे सिंघम की पुलिस सिर्फ जॉच का देती रहेगी हवाला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button