उत्तर प्रदेश

चित्रकूट पुलिस ने 04 अभियुक्तों को 111 अदद क्वार्टर शराब के साथ गिरफ्तार किया

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्दशन में अवैध शराब के निर्माण/बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट चित्रकूट पुलिस ने 04 अभियुक्तों से 111 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
(i). उ0नि0 राहुल पाण्डेय थाना भरतकूप मय हमराह आरक्षी अखिलेश तोमर द्वारा अभियुक्त देवीचरण पुत्र कल्लू निवासी महोतरा थाना अतर्रा जनपद बांदा को 20 अदद अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना भरतकूप में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
(ii). उ0नि0 श्री चन्द्रमणि पाण्डेय,उ0नि0 शिवमणि मिश्रा थाना सरधुवा मय हमराह आरक्षी अतुल मिश्रा द्वारा अभियुक्त सुनील श्रीवास पुत्र कल्लू श्रीवास निवासी ममसी बुजुर्ग थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट को 40 क्वार्टर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना सरधुवा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
(iii). उ0नि0 राजेश राय थाना सरधुवा मय हमराह आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार,आरक्षी महेन्द्र कुमार द्वारा अभियुक्त बब्लू पुत्र रमाशिरोमणि निवासी ममसी बुजुर्ग थाना सरधुवा को 28 क्वार्टर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सरधुवा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
(iv). उ0नि0 सिद्धनाथ राय थाना राजापुर मय हमराह आरक्षी राघवेन्द्र पटेल द्वारा अभियुक्त भरतलाल पटेल पुत्र रमासुदिष्ट निवासी नादिन कुर्मियान थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 23 क्वार्टर शराब के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना राजापुर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button