उत्तर प्रदेश
जंगली जानवरों ने बीस बीघे मटर की फसल की चौपट

कुरारा विकासखंड क्षेत्र के जखेला गांव में किसान की 20 बीघा की मटर की फसल जंगली पशुओं ने रात भर में चट कर डाली जिससे किसान बुरी तरह सदमे में है।
जखेला गांव निवासी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि ₹8000 प्रति बीघा 20 बीघा खेत बलकट पर लिया था जिसमें उरई से ₹15000 प्रति कुंतल के हिसाब से बीज लेकर मटर की बुवाई की थी।बताया मटर की फली पकने भी लगी थी ,लेकिन रात में जंगली पशुओं के झुंड ने मटर की फसल पूरी चर डाली।बताया रखवाली करने के बावजूद भी जंगली पशु 20 बीघा का मटर चट कर गए ,जिसमें उसका लगभग ढाई लाख का नुकसान हो गया है।