अज्ञात कारणों से दो मासूम भाई-बहन की मौत

उल्टियां होने और परिजन ले गए थे अस्पताल
कोई जहरीला पदार्थ खाने का जताया शक
हमीरपुर: जनपद के कस्बा बिवांर में राठ-हमीरपुर रोड किनारे किसान विकास पौधशाला के पास बस्ती में रहने वाले राकेश प्रजापति के पुत्र शिवम (8) और पुत्री शालिनी (5)की मौत हो गई।बच्चों का पिता सूरत में मजदूरी करता है जो वहीं है।मृतक बच्चों के बाबा(दादा) बाबूराम ने बताया कि बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे ,दोपहर लगभग बारह बजे अचानक उल्टियां करते घर में आए ,जिन्हें पहले कस्बा के ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें तत्काल बड़े अस्पताल में ले जाने को कहा।उसके बाद उसने (दादा ने)एम्बुलेंस को फोन किया जो उन्हें छानी सीएचसी के गया लेकिन वहां से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया ,जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।परिजनों ने बताया कि सम्भवतः बच्चों ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया होगा जिससे यह घटना हुई है ,क्या खाया स्पष्ट नहीं बता सके।जांच के लिए घटना स्थल पहुंचे थाना प्रभारी ने एक पुरानी बोतल कब्जे में ली है ,कहा उससे कुछ अजीब सी बदबू आ रही है।बताया फोरेंसिक टीम बुलाई गई है ,जो आसपास के सैम्पल लेगी।थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल से घटना का मेमो आया है ,दोनो शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है ,पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है।नौनिहालों की अचानक हुई मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।