उत्तर प्रदेश

पेयजल आपूर्ति शुरू होने के बाद भी नहीं पहुंच रहा पानी

हमीरपुर:- पत्योरा गांव के मजरों में नमामि गंगे योजना से 200 घरों में पानी नहीं पहुंचने से लोग परेशान है। पाइप लाइन डालने के समय ढलान व ऊंचाई वाले स्थानों पर चेंबर नहीं बनाए गए है। जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्र में परियोजना के तहत लगाए गए कनेक्शन की टोटियों सुखी पड़ी है।
पत्योरा गांव के प्रजापति मुहल्ले के राहुल प्रजापति,बृजेश,लल्लू, रमेश,रामेश्वर,प्रताप चंद्र,मदन, सुरेंद्र,रामप्रकाश,रामबाबू, रामभरोसे,मथुरा,सरोज,गोकुल आदि ने बताया इस मुहल्ले की बदनसीबी है कि जब से गांव में पेयजल आपूर्ति शुरू हुई आज तक उनको पानी नसीब नही हुआ।बताया कि गांव में जल निगम ने करीब 20 वर्ष पहले पानी की टंकी बनवाई थी। उसका भी पानी मुहल्ले में कभी नहीं पहुंचा और अब नमामि गंगे की आपूर्ति भी उनके मुहल्ले में नहीं पहुंच रही है। जिससे पेयजल के लिए हैंडपंप व कुएं का सहारा लेना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है पाइप लाइन डालने के समय लापरवाही बरती गई है। ढलान व ऊंचाई वाले क्षेत्र में पानी पहुंचाने के लिए चेंबर बना के वाल्ब नहीं लगाए गए है। ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव में करीब 200 से अधिक घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। गांव के मजरा शिवरामपुर में करीब 98 घर,प्रजापति मुहल्ले के करीब 70 व मजरा मलिहा तालाब के करीब 48 घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से उनके घरों तक पानी पहुंचाने की मांग की है।परियोजना के अवर अभियंता शंशाक मिश्रा ने बताया कि वाल्ब तो लगे हुए है। ग्रामीणों ने कभी शिकायत नहीं की है।वाल्ब को चेक करवा कर एडजेस्ट किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button