सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

हमीरपुर :– बीती रात नेशनल हाईवे 34 में सुमेरपुर गैस गोदाम के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक कस्बे में रहकर खिड़की दरवाजा बनाने वाले कारखाने में कार्य करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
जलालपुर थानाक्षेत्र के छेड़ीबेनी गांव निवासी उमर खान (35) पुत्र समर खान कस्बे में छोटे पावर हाउस के सामने खिड़की, दरवाजा रेलिंग बनाने वाले कारखाने में कार्य करता था। बीती रात करीब 9:00 बजे वह बाइक से गांव जा रहा था।गैस गोदाम के समीप हाईवे में इसको किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला। टक्कर लगने वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने इसको अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसको रात में ही सदर अस्पताल भेजा गया था। सदर अस्पताल में इसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो छोटी-छोटी पुत्रियों को रोता बिलखता छोड़ गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।