धोखाधड़ी कर खाते से रुपये निकालने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
सीतापुर: सीतापुर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में लूट/चोरी आदि जैसी घटनाओ को गंभीरतापूर्वक लेते हुए टीमे गठित कर घटनाओं के शीघ्रातिशीघ्र अनावरण व संलिप्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है।उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में दिनांक 16.01.25 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली श्री कपूर कुमार के नेतृत्व में थाना सिधौली पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी के संबंध में पंजीकृत अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त सुजीत कुमार पुत्र रामसागर निवासी ग्राम बेहटी मान साह थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को कुवरगड्डी नहर पट्टी के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। अभियुक्त के कब्जे से दो अदद फिंगर प्रिंट मशीन मय कनेक्टर तार , तीन अदद मोबाईल सेट, दो आधार कार्ड , तीन ATM कार्ड , एक पैन कार्ड , एक आई डी कार्ड , एक मोबाईल कनेक्टर केबल सफेद , तीन सिम कार्ड नया पैकेट JIO DIGITAL LIFE , 10 सिम कार्ड पैकेट VI PREPAID, व रुपये 1020/- नगद बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह किसी भी बैंक / सरकारी नौकरी में नहीं है, उसके द्वारा गले में आईडी कार्ड लगाकर लोगों को भ्रमित कर, फिंगर प्रिंट मशीन से कम पढ़े लिखे लोगों के KYC कराने के नाम पर अंगूठे का निशान व बैंक खाता की जानकारी लेकर रुपये निकाल लिये जाते हैं एवम् अपना नाम/जन्मतिथि बदल कर बनवाये गये आधार कार्ड पर जरूरत के अनुसार लगा दिया जाता है। दिनांक 12.01.2025 को मैने ग्राम गिरधरपुर में एक महिला का अंगूठा लगवाकर पांच हजार (5,000) रूपया निकाला था, बरामद शेष रूपये उसी से संबंधित है। घटना के सम्बन्ध में थाना सिधौली पर मु0अ0सं0 15/2025 धारा 318(4) बीएनएस पंजीकृत हैं। पंजीकृत अभियोग उपरोक्त में धारा 340(2)/ 336(3)/341(4)/317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः- सुजीत कुमार पुत्र रामसागर निवासी ग्राम बेहटी मान साह थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर।
अनावरित अभियोगः- मु0अ0सं0 15/2025 धारा 318(4)340(2)/336(3)/341(4)/317(2) बीएनएस थाना सिधौली जनपद सीतापुर
बरामगीः- दो अदद फिंगर प्रिंट मशीन मय कनेक्टर तार , तीन अदद मोबाईल सेट, दो आधार कार्ड , तीन ATM कार्ड , एक पैन कार्ड , एक आई डी कार्ड , एक मोबाईल कनेक्टर केबल सफेद , तीन सिम कार्ड नया पैकेट JIO DIGITAL LIFE , 10 सिम कार्ड पैकेट VI PREPAID, व 1020 नगद
पुलिस टीम – उ0नि0 संतोष कुमार राय, हे0का0 जयप्रताप सिंह, आरक्षी विनीत कुमार शर्मा