उत्तर प्रदेश

भरखरी में हुई घुड़सवारी ,बैलगाड़ी दौड़ ,हांथी व ऊंट दौड़ प्रतियोगिता

बैलगाड़ी में अवघड नाना व घोड़ा दौड़ में ब्रजराज यादव ने बाजी मारी

हमीरपुर :– मुस्करा विकासखण्ड के भरखरी गांव में शुक्रवार के दिन ऐतिहासिक जवारा मेला का आयोजन किया गया।
सुबह लगभग ग्यारह बजे शुरू हुए जवारा विसर्जन में गांव की महिलाओं ने नवरात्रि के समय बोए गए जवारों का देवी मंदिर तालाब में विसर्जन किया और अपना व्रत परायण किया।वहीं जवारा में मेला का मुख्य आकर्षण हांथी ,घोड़ा ,ऊंट और बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने फीता काटकर किया।सबसे पहले बैलगाड़ी दौड़ शुरू हुई ,जिसके फाइनल समेत चार राउंड हुए। अवघड नाना बबेडी(महोबा)ने बैलगाड़ी दौड़ का फाइनल जीत कर प्रतियोगिता जीती ,जिसमें मौदहा के सोना पहलवान का दूसरा स्थान रहा।
घुड़सवारी प्रतियोगिता के भी चार राउंड हुए ,जिसमें रिवई के ब्रजराज यादव ने घुड़सवारी प्रतियोगिता जीती।हांथी और ऊंट उपलब्ध न हो पाने की वजह से इनकी दौड़ प्रतियोगिता नहीं हो सकी।प्रतियोगिता में ओरछा (झांसी)के नियाजुद्दीन खान की ही हथिनी आ सकी ,जिसके महावत चौबेपुर निवासी महेश बाबा को तय पुरुष्कार दिया गया ,वहीं ऊंट प्रतियोगिता में बिवांर के राजू सिंह का ऊंट ही आ सका ,जिसे प्रतियोगिता का तय पुरुष्कार दिया गया।अन्य विजेताओं को भी पुरुष्कार दिया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में कमेटी सदस्यों संरक्षक लक्ष्मीचन्द पालीवाल ,अरविंद द्विवेदी ,वेद कुमार मिश्र ,निरंजन एडवोकेट ,पंचमलाल प्रजापति ,सुरेंद्र द्विवेदी ,पप्पू वर्मा का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन अरविंद अनुरागी(अध्यापक) ने किया।विशिष्ट अतिथियों में भाजपा जिला महामंत्री नरवेंद्र सिंह ,किशन व्यास ,जिलापंचायत सदस्य करन राजपूत(दद्दू),राजदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button