सी.बी.एस.ई. सहोदया विद्यालय समूह के अन्तर्गत चिल्ड्रेन्या अकादमी कॉलेज मॉल एवेन्यू में दो दिवसीय मिनी ओलंपियाड खो-खो प्रतियोगिता का आरम्भ हुआ
जयपुरिया विद्यालय की चार शाखाओं कुर्सी रोड, कानपुर रोड, बंसल कैपह तथा गोषस कैंपस, एम.पी.एस. वृन्दाबन योजना, शिवानी पनिक स्कूल-ट्रांसपोर्ट नगर, गार्गी राज रॉयल अकादमी राम बरेली रोड, सेंट एंथोनी परिक्षक स्कूल पारा, एस.डी. एस. एन. पब्लिक स्कूल, ब्राइट बैंड स्कूल-सीतापुर रोड, सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल-नीनीबाग तथा आयोजन की टीम चिल्ड्रेन्स अकादमी साँस पर्वन्यू थी।
प्रतियोगिता का आरम्भ मुख्य अतिथि की जावेद आजम अध्यक्ष सहोदया लखनऊ/प्रधानाचार्य लखनऊ पब्लिक कॉलिजियेट का जिस शिफलिका मिश्रा- प्रधानाचार्या/सह-निर्देशक चिल्ड्रेन्स अकादमी तथा मिस स्वरन बना प्रबंधक चिल्ड्रेन्स अकादमी के द्वारा स्वागत तथा श्री जावेद आजम के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुई।
अन्य गणमान्य अतिथियों में श्रीमती प्रेरणा मित्रा-क्षेत्रीय सचिव सहोदया सखनऊ/प्रधानाचार्थी गौधन्का स्कूल, श्रीमती या सन्ना-बोवरीय सचिव सहोदया/प्रधानाचायौ तथा सह निदेशक वरदान इंटरनेशन स्कूल, श्रीमती सर्मिला सिंह क्षेत्रीय सचिव सहोदया प्रधानाचार्या तथा सह निर्देशक पोईनिवर मोन्टेकरी स्कूल ग्रुप. मिस पूनम गौतम क्षेत्रीय सचिव महोदया/प्रधानाचायो जयपुरिया (कानपुर रोड), और आधिकारिक स्तर पर जिला खो-खो संघ के सचिव राजेश कुमार वर्मा अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत विजयी टीमों में विभिन्न आयु वर्ग में अंडर 14 बालक में चिल्ड्रेन्स अकादमी को प्रथम तथा शिवानी पद्मिनक स्कूल को दुद्वितीय, बात्रिकाओं में चिल्ड्रेन्स अकादमी को प्रथम तथा जयपुरिया बंसल कैंपस दवितीय, अंडर 10 बालकी की टीम में ब्राइटलैंड की प्रथम तथा चिल्हेन्या अकादमी को पुरस्कार प्राप्त हुआ