उत्तर प्रदेश
ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित दो समूहों को जिलाधिकारी ने दी सामूहिक निधि

हमीरपुर :– अभ्युदय मिशन कार्यक्रम के तत्वावधान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित “बाला जी महिला स्वयं सहायता समूह” विकास खण्ड सुमेरपुर से जुड़ी श्रीमती रामसखी, श्रीमती मालती एवं “बजरंगबली महिला स्वयं सहायता समूह” विकास खण्ड-कुरारा की समूह से जुड़ी दिव्यांग श्रीमती विमला, श्रीमती रूबी, श्रीमती शान्तिबाई सुमित्रा. एवं रेनू को मुख्य धारा में जोड़ने हेतु सामुदायिक निधि प्रदान किये जाने का प्रमाणपत्र जिलाधिकारी घनश्याम मीणा के द्वारा प्रदान किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिव्यांगजनो को शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिये जाने के निर्देश दिये गये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) उपस्थित रहे।