आयुक्त व जिलाधिकारी से कल मिलेगा सिबाए का प्रतिनिधिमंडल
सोनभद्र जिले के दुद्धी सिविल बार एसोसिएशन के आम सभा की बैठक शनिवार को बार अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी एडवोकेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय व राजस्व के अन्य न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर वृहद चर्चा की गई। बैठक में आम सहमति से निर्णय लिया गया कि बार का एक डेलिगेशन संबंधित अधिकारी से मिलकर न्यायालयों की कार्यप्रणाली से अवगत करायेगा। बार का डेलिगेशन सोमवार को जिलाधिकारी सोनभद्र व आयुक्त मिर्जापुर से मिलकर दुद्धी तहसील के न्यायालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर ज्ञापन सौंपकर सबंधित अधिकारियों से चर्चा कर सही स्थिति से अवगत कराएगा। बैठक में रामलोचन तिवारी, प्रभु सिंह, नागेंद्र श्रीवास्तव, शिव शंकर, राम जी पांडेय, सत्यनारायण यादव सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभा का संचालन बार के सचिव राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट ने किया.