पंचायत सहायकों ने मांगा 26 हजार मानदेय, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर :– पंचायत सहायकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा। सहायकों की प्रमुख मांग है कि उनका मौजूदा मानदेय 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 26,910 रुपये किया जाए।
जिले भर से एकत्रित हुए पंचायत सहायकों ने बताया कि वे पिछले तीन वर्षों से संविदा पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि न केवल उनका मानदेय समय पर नहीं मिलता, बल्कि उन्हें नियमित कार्यों के अलावा अन्य कामों में भी लगाया जाता है।
सहायकों ने अपनी मांगों में स्मार्टफोन की उपलब्धता भी शामिल की है। उनका कहना है कि 6 हजार रुपये के वर्तमान मानदेय से अच्छा मोबाइल खरीदना संभव नहीं है। उन्होंने तुलनात्मक उदाहरण देते हुए बताया कि चरवाहों को 7,200 रुपये और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत सीएचओ को 18 से 35 हजार रुपये तक का भुगतान किया जाता है।
पंचायत सहायकों ने सरकारी गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा कि न्यूनतम मानदेय 24 हजार रुपये निर्धारित है, लेकिन उन्हें अभी भी मात्र 6 हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने इस विसंगति को दूर करने और अपनी अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की है।