उत्तर प्रदेश

क्षेत्रीय विधायक बम्बा लाल दिवाकर ने गुदड़ी बाबा की दरगाह में चढ़ाई चादर

मियाँगंज । आसीवन कस्बे में जलवा अफरोज हिन्दू मुस्लिम एकता के लिऐ प्रख्यात शूफ़ी शन्त शय्यद इकरामुल हक़ उर्फ गुदड़ी बाबा के उन्यासिवें शालाना उर्स व मेले में क्षेत्रीय विधायक बम्बा लाल दिवाकर ने बाबा की दरगाह पर पहुँच कर चादर चढ़ाकर देश में शांति और भाईचारे के लिये प्राथना की और कहा इस दरबार में प्रतिवर्ष हाजरी होती है यहां आत्मिक प्रसन्नता मिलती है । दरगाह के सज्जादानसीन अनवर रहमान जिलानी सफ़वी ने श्री दिवाकर को बाबा की चादर से पगड़ी बांधकर व अंगवस्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य फरान रहमान सफ़वी,फैशल रहमान सफ़वी,अजीम रहमान सफ़वी,जिब्रान सफ़वी,स्वामी दयाल गुप्ता,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रवीण रावत,पूर्व प्रधान मुकेश कन्नौजिया,प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कन्नौजिया,पूर्व प्रधान सरोज सैनी,प्रधान शेर सिंह,प्रधान शलाम कुरैसी,जित्तन गुप्ता,नीरज द्विवेदी,अरबाब सफ़वी,अरमान सफ़वी,तय्यब अली,अनीसुद्दीन,मो० नुज़ैल,समाजसेवी शीबू अहमद,हाशिम खान,जावेद खान,शादाब खान,हनीफ़ कुरैसी,अजीज कुरैसी,हबीब अल्वी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button