उत्तर प्रदेश

थाना बकेवर पुलिस के द्वारा किया गया खुलासा, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

फतेहपुर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिन्दकी के नेतृत्व में अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 05.03.2025 को थाना क्षेत्रांर्तगत कस्बा शकुराबाद में घटित चोरी की घटना के सम्बंध में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-038/2025 धारा 303(2) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 30.03.2025 को थाना बकेवर पुलिस द्वारा देवमई नहर पुलिया से 200 मीटर आगे दिलावलपुर जाने वाले मार्ग पर दौराने चेकिंग दो पिकअप जो बहुत तेजी से मुसाफा की तरफ आते दिखायी दे रही थी, सदिग्ध प्रतीत होने पर ब्रेकेटिंग कर रोकने का प्रयास किया तो आगे चल रही पिकअप के चालक ने पिकअप गाड़ी को रोक दिया चालक के बगल बैठा एक अन्य व्यक्ति तथा पीछे वाली पिकअप गाड़ी का चालक व पिकअप में बैठा एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहे । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूंछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम सलीम S/O अली अहमद नि0 अमीरे का पुरवा थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 36 वर्ष बताया पकड़े गये सलीम उपरोक्त से कड़ाई से भागने वाले व्यक्तियों के नाम व भागने का कारण पूंछा गया तो 1. सूरज कमल पुत्र रमाकान्त 2. सोनू पुत्र रामबाबू 3. श्यामा पुत्र चन्द्र शेखर निवासीगण गौरी अभयपुर थाना शिवराजपुर जनपद कानपुर नगर बताया, जिसके साथ मिलकर उन्होने शकुराबाद में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पीछे वाली पिकअप का रजिस्ट्रेशन न0 UP78KT5701 चेसिस न0 MAIRV2TUKR6M32608, इंजन न० TUR4M22478 वाहन स्वामी सूरज कमल पुत्र रमाकान्त निवासी गौरी अभयपुर पो0 भौसाना कानपुर नगर मो0न0 7458868437 है। गिरफ्तार अभियुक्त सलीम की गाड़ी की तलाशी लगी गयी तो गाड़ी का नम्बर प्लेट गाड़ी के अन्दर डेस बोर्ड पर रखा मिला जिस पर UP77BN0981 अंकित है। जिसका चेंसिस न0 MAIRV2TUKR6G23814 अंकित है, रजिस्ट्रेशन नम्बर UP77BN0981 इंजन नम्बर TUR4G17957 वाहन स्वामी नूर मोहम्मद पुत्र अली अहमद निवासी रहीमपुर उमंरान जनपद कानपुर देहात मो०न० 8318952993 है । बरामद शुदा माल के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2) / 317 (4) / 317 (5) BNS की बढ़ोत्तरी कर गिरफ्तार अभियुक्त सलीम को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button