उत्तर प्रदेश

डी एम बांदा ने किया पी एच सी महुआ का औचक निरीक्षण।

कार्य की पूर्णता अनिवार्य, अन्यथा कार्यवाही सुनिश्चित।
बाँदा /जिलाधिकारी बाँदा जे0 रीभा ने आज सीएचसी बहेरी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महुआ तथा एमआरएफ सेन्टर हटेटी पुरवा का निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महुआ का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों की उपस्थिति, पंजीकरण केन्द्र,आयुष्मान केन्द्र,दवा वितरण केन्द्र, प्रशव कक्ष का निरीक्षण करते हुए महिला वार्ड में प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराये जाने एवं अस्पताल परिसर में गन्दगी पाये जाने पर तत्काल सफाई कराये जाने के, सभी गर्भवती महिलाओं का चिकित्सा कार्ड बनाये, निरीक्षण के दौरान डाॅ0 दिनेश चन्द्र, स्वास्थ्य कर्मी अर्चना, ओम प्रकाश व अन्य उपस्थित पाये गये तथा एक कर्मचारी अवकाश पर बताया गया। एचआरपी महिलाओं की सभी जांचे समय से कराते हुए उनका अलग रजिस्टर अवश्य तैयार किया जाए एवं जांच रिपोर्टों का विवरण भी अंकित करें अन्यथा सम्बन्धित स्टाफ नर्स/सम्बन्धित चिकित्सक के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहेरी में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का रजिस्टर चेक किया। एमओआईसी मुख्यालय में औषधि वितरण केन्द्र, प्रसव कक्ष, पुरूष एवं महिला वार्ड आदि के स्टाफ नर्स को निर्देशित किया कि अस्पताल में जिन महिलाओं की डिलीवरी की जा रही है, उन्हें अस्पताल में एक दिन अवश्य रखा जाए एवं नवजात बच्चे को दी जाने वाली आवश्यक दवायें देते हुए उसका स्वास्थ्य परीक्षण करें। दवा वितरण केन्द्र का निरीक्षण में दवाओं की वैद्यता तिथि का विशेष ध्यान रखने,कई पैरामेडिकल स्टाफ के अनुपस्थित पाये जाने पर निर्देश दिये कि ओपीडी के समय सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने स्वास्थ्य केन्द्र पर ही उपस्थित रहें। बीएचएनडी दिवस में एएनएम के द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं की सभी एएलसी की जांचे कराये जाने एवं कुपोषण से बच्चों का बचाव करने हेतु सभी बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण कराये जाने,चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं की समीक्षा ब्लाक वार ओपीडी समय के बाद की जाए। सभी पीएचसी/सीएचसी पर एचआरपी रजिस्टर आवश्यक रूप से बनाया जाए अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
इससे पूर्व एमआरएफ सेन्टर हटेटी पुरवा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के प्रभारी अधिशाषी अधिकारी/अतिरिक्त मजिस्टेट को निर्देश दिये कि केन्द्र के प्रभावी रूप से संचालन के लिए मैनपावर को बढाते हुए कूडे का उचित निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने शहर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराते हुए कूडे का उठान कराये जाने,निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मजिo रजत वर्मा एवं चिकित्सकगण एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button