उत्तर प्रदेश
पुलिस ने चोरी के तीन फरार आरोपियों को पकड़ा

हमीरपुर :– थाना राठ पुलिस ने सोमवार के दिन चोरी के तीन फरार आरोपियों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है।
राठ थाना प्रभारी ने बताया कि पंकज पुत्र भजनलाल कुशवाहा , इतेन्द्र पुत्र प्यारे लाल गौतम व हरेन्द्र पुत्र वीरेन्द्र सिंह राजपूत निवासीगण जलालपुर रोड़ मुहाल पठानपुरा कस्बा व थाना राठ के खिलाफ चोरी की धाराओं 303(2)/317(2) में राठ थाना में मुकदमा दर्ज था।बताया कि आरोपी फरार चल रहे थे ,जिनकी सूचना मुखबिर द्वारा मिलने पर उ0नि0 रामनरेश राजपूत ,का0 अभिषेक राजपूत व का0 अमित कुमार की टीम ने आरोपियों को मोर्चरी हाउस के पास प्रतीक्षालय, कस्बा व थाना राठ से चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपियों के पास से चार बैटरियां बरामद कीं गई हैं।तीनो आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया।