उत्तर प्रदेश
कृषि विभाग ने बांटे चूजे और दाना

पशुपालन के माध्यम से किसानों की आय बढाकर उनका जीवन उन्नत बनाने के उद्देश्य से कृषि विभाग की ओर से लगभग दो दर्जन गांवों के मुर्गीपालन में रुचि रखने वाले किसानों को चूजे और दाना वितरण किया गया।
मौदहा विकास खण्ड के ग्राम चकदहा में कृषि विभाग की ओर से आयोजित किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डा.उपेंद्र गुप्ता उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की इस दौरान क्षेत्र के हिमौली,छिमौली,अरतरा, परछछ,बिगहना, चकदहा, करहय्या,उर्दना सहित दर्जनों गांवों के कुल 369लाभार्थियों को 18450 चूजे वितरण किए गए साथ ही चूजों के लिए दाना भी दिया गया।इस दौरान डा.हेमंत गुप्ता, डा.सलीम, डा.राजेश गुप्ता सहित स्टाफ और ग्रामीण मौजूद रहे।