दबंग खनन माफिया ने पीड़ित को दी जान से मारने की धमकी, एसपी से शिकायत

चित्रकूट। पहाड़ी थाना क्षेत्र के मकरी पहरा गांव के निवासी रामकुमार निषाद ने पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उसके गांव का एक दबंग खनन माफिया उसे लगातार परेशान कर रहा है। रामकुमार के मुताबिक, बीती 25 फरवरी को दबंग खनन माफिया ने उस पर हमला किया था, जिसके बाद उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन इस घटना से नाराज होकर आरोपी ने बीते गुरुवार की शाम फिर से अपने साथियों के साथ उसके घर आकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
रामकुमार ने पुलिस अधीक्षक से मामले की गंभीरता से जांच कराए जाने की मांग करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की अपील की है। पीड़ित का कहना है कि उसने पहले भी इस मामले में शिकायत की थी, लेकिन अब तक आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।रामकुमार का आरोप है कि यह खनन माफिया उसके गांव में अवैध खनन के काम में लिप्त है और कई बार उसे इस मुद्दे पर विरोध करने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। अब दबंग खनन माफिया द्वारा उसे धमकी दी जा रही है, जिससे उसकी जान को खतरा उत्पन्न हो गया है।
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत प्राप्त हो गई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही जांच पूरी करके आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित रामकुमार ने पुलिस से अनुरोध किया है कि उसे सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि वह और उसका परिवार सुरक्षित रह सके।