केडी सिंह बाबू स्टेडियम का तरणताल (स्विमिंग पूल)बनकर तैयार, एक सप्ताह में शुरू कराने के डीएम ने दिए निर्देश

बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बन रहे तरणताल ( स्विमिंग पूल ) का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि अगले एक सप्ताह में तरणताल (स्विमिंग पूल) क्रियाशील कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्विमिंग पूल क्रियाशील होने से बहुत से बच्चे जो तैराकी सीखना चाहते हैं उनको काफी सहूलियत मिलेगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर चेंजिंग रूम शौचालय व परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 07 अप्रैल से स्विमिंग पूल की एक्टिविटी हेतु एडमिशन शुरू हो जाएंगे, जिसमें दो शिफ्ट में स्विमिंग एक्टिविटी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में एक लर्निंग पूल है और दूसरा ओपन पूल है, जिसको कि बड़ा पुल भी कहते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम भी बनाया गया है।