सरस्वती बल मंदिर इंटर कॉलेज सम्मान समारोह हर्सोल्लास के साथ संपन्न हुआ

फतेहपुर सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज शिवपुरम (हरिहरगंज पूर्वी )में मेधा अलंकरण एवं अभिभावक सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना से हुआ, तदुपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे 1008 त्यागी महाराज सहित विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण करके व अंग वस्त्र भेंट करके स्वागत सत्कार किया गया,,, तदुपरांत प्रथम स्थान पाने वाले मेधावियों को अलंकृत करके स्मृति चिन्ह भेंट किया गया,,, इसके बाद द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को भी स्मृति चिह्म देकर उत्साहित किया गया,,, कार्यक्रम में विभाग कार्यवाह ज्ञानेंद्र, डॉ० हेमंत त्रिपाठी, सुधाकर अवस्थी, आतीश पासवान, अवशेष जायसवाल, अभिषेक सिंह हाड़ा आदि विशिष्ट जन उपस्थित रहे,,, कार्यक्रम में ऐसे 130 अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया जिसके बच्चे पूरे वर्ष में एक भी दिन विद्यालय से अनुपस्थित नहीं रहे,,, इस अवसर पर बच्चों ने बहुत ही मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिनमें (बूंद बूंद मिलकर लहर बने, कृष्ण गोविंद हरे मुरारे, कंधों से कंधे मिलते हैं आदि) प्रभावशाली गीत प्रस्तुत हुए,, उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए अभिभावकों से कहा कि आपका सौभाग्य की आपके बच्चों को ऐसा विद्यालय मिला है जहां का प्रबंध तंत्र विद्यार्थियों के उत्तरोत्तर विकास के लिए अत्यंत गंभीर है इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार त्रिवेदी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि आधुनिकतम शिक्षा पद्धति के साथ पुरातन संस्कृति को भी समाहित किया जाए इसमें आपके सहयोग की आवश्यकता है,,, इस अवसर पर खागा के प्रधानाचार्य राज कपूर सिंह गंगानगर के प्रधानाचार्य मोहित कुमार ,शिवपुरम के प्रधानाचार्य धीरेंद्र, व्यवस्था प्रमुख सक्षम, भूपेंद्र ,रंजीत , सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा!!!