भाईचारा और हर्षोल्लास से मनाई गई ईद

हमीरपुर :–
जनपद में मुख्याल समेत सभी तहसील क्षेत्रों ,ब्लॉक और ग्रामीण क्षेत्रों में भाईचारा और हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई गई।सभी धर्म और समुदायों के लोगों ने मिलजुल कर ईद की बधाइयां दीं। वहीं जिलाधिकारी घनश्याम मीणा और पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने भी जनपद वासियों को ईद की शुभकामनाएं दीं।
मौदहा कस्बे सहित क्षेत्र में इस मौके पर
नमाज़ में मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी गईं।मुस्लिम समुदाय का खुशी और भाईचारे का त्योहार कस्बे सहित क्षेत्र में हर्सोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया।जिसके चलते सारी रात बाजारों में रौनक देखी गई और लोग खरीदारी करते नजर आए।सोमवार सुबह से कस्बे की ईद गाह सहित एक दर्जन से अधिक मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई।जिसमें मुल्क के भाईचारे और तरक्की के साथ ही मस्जिद ए अल अक्सा और फिलिस्तीन के मुसलमानों की हिफाजत की दुआएं मांगी गई।
कस्बे की ईदगाह में शहर इमाम करामात उल्लाह ने ईद की नमाज पढाई जबकि कस्बे की रहमानिया मस्जिद में सना उल्लाह, उपरौस की निजामिया जामा मस्जिद में कारी जमील,खानकाह मस्जिद में हाजी इफ्तिखार उर्फ राजाबाबू, मस्जिद चौधराना में कारी अताउर्रहमान कादरी और मस्जिद कमराहा में मेराजुद्दीन ने ईद की नमाज पढाई।
इसके अतिरिक्त मस्जिद मोदी शहीद बाबा, मस्जिद सूबेदार, सहित अन्य मसजिदों में भी ईद की नमाज़ अदा की गई।जबकि ब्लॉक के पीछे की मस्जिद में शिया समुदाय के मुसलमानों ने ईद की नमाज अदा की।
ईद की नमाज़ को देखते हुए नगरपालिका द्वारा पूरे कस्बे की गलियों की साफ सफाई और कीटनाशक छिडकाव कराया गया था ,जबकि आवारा जानवरों को सड़कों पर न घूमने के उद्देश्य से नगरपालिका की सफाई टीम ईदगाह तक पूरी गलियों में मुस्तैद रही।जबकि सुरक्षा की दृष्टि से कस्बे की महत्वपूर्ण जगहों और मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया था जबकि कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह स्वयं सारी रात सादे कपड़ों में बाजार में टहलते रहे।वहीं ईदगाह में नगरपालिका की ओर से अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका अध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ साफ सफाई और पानी की व्यवस्था देखते हुए सबसे मुलाकात कर ईद की बधाइयाँ देते रहे जबकि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक उपजिलाधिकारी स्वयं ईदगाह में लोगों से मिल ईद की बधाइयां देते रहे,वहीं सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामप्रकाश प्रजापति ने अपनी टीम के साथ लोगों को गले लगाकर ईद की बधाइयां दी।वहीं पूर्व मंत्री कुवरबादशा सिंह दलबल के साथ घर घर लोगों से मिले।
उधर क्षेत्र के बढी आबादी वाले गांव कम्हरिया, माचा बिगहना,गुशियारी,नरायच,परछा,मदारपुर,सिसोलर ,छानी,भुलसी,पढोहरी आदि गाँवों में ईद की नमाज पढीगयी।सिसोलर पुलिस व प्रधान विजयशंकर भी गाँव में नमाज की व्यावस्था में लगे रहे।
दूसरी ओर पौथिया सहित कलौलीतीर,कलौलीजार नदेहरा में मुस्लिम समुदाय का खुशी और भाई चारे का त्योहार हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।सोमवार को सुबह पौथिया ईदगाह एवं कलौलीजार, नदेहरा की मस्जिद में ईद की नमाज अदा की जिसमें मुल्क के भाई चारे और तरक्की के साथ ही मस्जिद ए अल अक्सा और फिलिस्तीन के मुसलमानो की हिफाजत की दुवाएं मांगी। सुरक्षा की द्रष्टि में ईद की नमाज पढ़ने से पूर्व ललपुरा थाने का पुलिस फोर्स मौजूद रहा। ईदगाह मस्जिदो में पौथिया प्रधान प्रतिनिधि आशीष सचान एडवोकेट, पूर्व प्रधान बीरेंद सिंह, पूर्व प्रधान रेवतीराम कुशवाहा, पूर्व प्रधान राजू सचान, कलौलीजार प्रधान अरविंद यादव,नदेहरा ग्राम प्रधान उदयभान यादव सहित आदि लोगों ने मुस्लिम भाइयों को गले लगा कर ईद की बधाइयां दी। वहीं कुरारा कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों मे मुस्लिम भाइयों ने ईदगाहो मे प्रेम व स्नेह के साथ ईद की नमाज अदा कर अमन चैन की दुवा की।
क़स्बा व ग्रामीण क्षेत्र के ईदगाहो मे ईद की नमाज़ पेश इमाम मौलाना हबीब चिस्ती द्वारा अदा करायी गयी। वही खरौज, कुतुबपुर, बेरी, लहरा, शिवनी गाँवो मे नमाज अदा की, कस्बा मे माया बाल्मीकि पूर्व चैयरमैन ने स्टाल लगा कर मुस्लिम भाइयो को ईद की दिली मुबारकबाद दी और उनके परिवार मे अमन चैन एंव खुहाली की दुआ की। इस अवसर पर शिवशरण यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख, नारायणदास अकेला, तारिक खान, नत्थू खान, राजा खान, सलीम सिद्धकी जिला सचिव सपा,वर्षा नामदेव नगर अध्यक्ष कुरारा सपा महिला सभा, महेन्द्र कुमार माही, अवधेश कुमार अनुरागी,रोहित कुमार,पप्पू मिर्जा,बबलू मिर्जा,फहीम खान,रहीश अहमद जिला सचिव सपा, घनश्याम बाल्मीकि,शोभित कुमार,मेंहदीहसन, डा० सिद्दकी,अल्लादीन,हसन,लाला अकबरपुर,वशीर इत्यादि लोगो ने एक दूसरे के गले मिलकर आपस मे सौहार्द एवं भाईचारा बनाये रखते हुए मुस्लिम भाइयो की सलामती की दुआ करते हुए मुबारकबाद दी ।