उत्तर प्रदेश

Hathras: शादी से लौट रहा था परिवार, अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हो गई कार, नहर में गिरने से 4 की मौत

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया।सवारियों से भरी एक कार अचानक अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई।इस सड़क हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने कार सवार सभी लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा सभी को सिकन्दराराऊ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।पुलिस मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई। इस हादसे में 2 मासूम बच्ची सहित एक महिला और पुरुष की मौत हो गई।

आपको बता देंगे कोतवाली हंसायन क्षेत्र के बरसामई के पास गुरुवार रात करीब 1 बजे एक मारुति शिफ्ट कार अनियंत्रित होकर ईशन नदी में पलट गई।इस हादसे में दो मासूम बच्ची काव्या और भूमि सहित एक महिला पूनम और एक पुरुष बबलू की मौत हो गई।

कार सवार परिवार अलीगढ़ जिले के सरसौल से एक शादी समारोह में शामिल होकर एटा जिले के जलेसर के सराय राजनगर में अपने घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन की फॉक्स लाइट के कारण टूटी हुई पुलिया से कार अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई।हादसे के समय मारुति शिफ्ट कार में एक ही परिवार के 9 लोग सवार थे।जिसमें 5 बच्चे 2 महिला 2 पुरुष शामिल है।

वही परिवार के लोगों का कहना है कि सभी परिवार के लोग अलीगढ़ जिले के सरसौल में एक शादी के मंडप कार्यक्रम में शामिल होकर वापस जलेसर लौट रहे थे।करीब 1 बजे के आसपास गांव बरसामई के पास सामने किसी जानवर या किसी गाड़ी की फॉक्स लाइट के कारण कार अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई है,अगर नदी पर दोनों तरफ डिवाइडर होता तो यह हादसा नहीं होता।कार में सवार परिवार के लोगों ने हमे कॉल करके हादसे की जानकारी दी थी।

इस हादसे में मरने वालों में 1.बबलू उम्र 47 वर्ष निवासी सराय राजनगर जलेसर एटा,2.पूनम 28 वर्षीय,3.काव्य तीन वर्षीय,4.भूमि 1 वर्षीय शामिल है। वही कार हादसे में घायल 1.चिरांसी उम्र 5 वर्ष, 2.सुनीता उम्र 35 वर्ष, 3.वैष्णवी उम्र 6 वर्ष, 4.कल्पना उम्र 12 वर्ष, 5.गुलशन उम्र 18 वर्ष शामिल है इन सभी घायलों का उपचार अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।वही इलाका पुलिस अब हादसे की जानकारी करने में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button