चादरपोशी और लंगर में उमड़ा अकीदतमंदों का जनसैलाब

मौदहा कस्बे सहित क्षेत्र के प्रख्यात सूफी संत हजरत पीर सुर्खरु बाबा के तीन दिवसीय उर्स में अकीदतमंदों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
कस्बे के मोहल्ला हैदरिया स्थित पीरबाबा के तीन दिवसीय उर्स के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह बाद नमाज़ फजिर मजार ए पाक पर कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया जबकि दोपहर में मजार पर भारी लंगर का आयोजन किया गया जिसमें अकीदतमंदों का जनसैलाब उमड़ पड़ा इतना ही नहीं मोहल्ले में भी जगह जगह लंगर का आयोजन किया गया था।जबकि दोपहर बाद मोहल्ला बड़ा कसौड़ा के सफिया चौधरी और दादू भाई के यहां से धूमधाम से चादर निकाली गई जो कव्वालियों के साथ मजार पर पहुंची।वहीं बाद नमाज़ असर हजरत हकीम उददीन निजामी(हक्की बाबा) के पुराने घर से कदीमी चादर निकाली गई जो मुख्य रास्ताओं से होकर मजार ए अकदस पर पहुंची।इस दौरान हजारों की संख्या में अकीदत मंद मौजूद रहे।जबकि बाद नमाज़ इशा मजार की खानकाह पर शानदार सूफियाना कव्वालियों की महफिल का आयोजन किया गया जो देररात तक चलता रहा इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
बताते चलें कि मोहल्ला हैदरिया के लोगों के लिए पीरबाबा का उर्स त्योहार के समान होता है जिसके चलते पूरे हैदरिया मोहल्ले सहित कस्बे के लोगों में जोश देखा गया।और मजार के आसपास का इलाका दुल्हन की तरह सजाया गया था।