हाईवे के किनारे हटाया गया अतिक्रमण

बुधवार के दिन कुरारा कस्बा में हमीरपुर-कालपी हाईवे पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। वहीं ईओ द्वारा वार्ड नंबर 9 में सड़क की सीसी रोड में जल भराव होने के कारण गड्डा खुदवाने पर ईओ व चेयरमैन के बीच तीखी नोक झोंक हुई।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत टीम व नायब तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ विकासखंड परिसर से बेरी तिराहे तक अभियान चलाया ,जिसमें गुमटी, टीन की दुकाने व दो पहिया वालों को जो अतिक्रमण किये थे उन्हें हटाया गया। नगर पंचायत के ईओ रामबदन यादव ने बताया कि अअस्थायी यह अतिक्रमण अभियान राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ चलाया गया है , जिसमे अवैध तरीके से आक्रमण किए हुए लोगों को नोटिस जारी की जाएगी। वहीं वार्ड नंबर 9 में जल भराव की शिकायत पर सीसी के किनारे भारी भरकम गड्ढा खुदवा दिया ,जिसे देख नगर पंचायत अध्यक्ष आशा रानी ने कहा कि बस्ती के अंदर गड्ढा होने से कोई अप्रिय घटना घट सकती है जिससे नगर पंचायत की छवि खराब होगी और उन्होंने तुरंत गड्ढे को भरने के निर्देश दिए। इस दौरान दोनों मे नोकझोंक होती रही।नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि ईओ की कार्य प्रणाली की शिकायत जिला स्तरीय अधिकारियों से करेंगे वही सुधार न होने पर आमरण अनशन करने की धमकी दी।