महाकालेश्वर मंदिर चोपन से गायब हुआ शिवलिंग मिला नाले में, पुजारी हो गए थे परेशान.
सोनभद्र: सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत डाला स्थित महाकालेश्वर मंदिर पर शुक्रवार की सुबह पूजा करने पहुंचे पुजारी शिवलिंग को नदारत देख उनके होश उड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़म्प की स्थिति उत्पन्न हो गई. श्रद्धालुओं के तरफ से भी स्थिति को लेकर खासी नाराजगी जताई गई. लोगों में नाराजगी की स्थिति को देखते हुए पुलिस महकमा नया शिवलिंग लाकर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में जुटा हुआ था. तभी शिवलिंग को पास के नाले में मौजूद होने की जानकारी मिली. नाले से शिवलिंग को निकलवा कर दोबारा प्राण प्रतिष्ठा कराने की प्रक्रिया पुरी की गई तब जाकर मामला शांत हुआ. बताते चलें कि डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के सेक्टर बी चौराहे से जुड़े डाला -लिंगा मार्ग पर महाकालेश्वर मंदिर स्थित है. प्रतिदिन की भांति पुजारी शुक्रवार को सुबह बचाउ शर्मा पूजा करने के लिए पहुंचे तो मंदिर से शिवलिंग गायब देखकर आवाक रह गए. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी डायल 112 और डाला पुलिस को दी. उधर इसकी जानकारी पाकर भाजपा नेता मनीष तिवारी सहित दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए. वहीं इसकी सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय चौरसिया और डाला चौकी इंचार्ज शिवकुमार भी मौके पर पहुंच गया. उनकी तरफ से लोगों को समझा बूझाकर शांत कराए जाने के साथ ही मंदिर में नया शिवलिंग लाकर प्राण प्रतिष्ठा करने की तैयारी शुरू कर दी गई. इस दौरान एक व्यक्ति आय और उसने जानकारी दी की रात 11 बजे पास के नाले में तेजी से छपाक की आवाज आई थी. बताई गई जगह पर जाकर एक सिपाही ने शिवलिंग की खोज की तो कुछ ही देर में नाले में शिवलिंग बरामद कर लिया गया. नल से शिवलिंग मिलने के बाद जहां पुलिस के साथ ही श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली. वही पांचोंचार पूजन अभिषेक के बाद वैदिक मन्त्रोंचार के बीच शिवलिंग को पुनः प्रतिस्थापित करने की प्रक्रिया पूरी की गई.