उत्तर प्रदेश

सरहनीय- महोबा में पुलिस टीम ने अनाथालय के बच्चों के साथ मनाई होली, बाँटी मिठाई और खुशियां

महोबा। एक तरफ जहां लोग होली का त्यौहार मनाने में एक दूसरे को गले लगाने में, बधाई देने में व्यस्त रहे वहीं जनपद पुलिस द्वारा जनपद में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए निरंतर कार्यशील रही । इन्हीं सबके बीच एक बार फिर जनपद पुलिस का मानवीय चेहरा उभर कर सामने आया है। महोबा यातायात व अग्निशमन पुलिस ने अवस्थित अनाथालय के बच्चों के साथ होली मनाकर उनकी खुशियों को दोगुना कर दिया। महोबा यातायात व अग्निशमन पुलिस प्रभारी ने नगर में स्थित अनाथालय के बच्चों के बीच होली का पर्व मनाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पिचकारी, रंग, गुलाल, खिलौनो के साथ मिठाई उपहार के रूप में दीं। बता दे कि यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह व अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र तिवारी ने अनाथालय के बच्चों के साथ-साथ नगर के गरीब बच्चों के साथ होली मनाई। मिठाई,पिचकारी, खिलौने व गुलाल का वितरण किया।बच्चों को रंग, पिचकारी, खिलोने और मिठाई बांटी जैसे ही बच्चों के हाथों में पिचकारी आई, उनके चेहरे पर खुशी की चमक देखने लायक थी। इस दौरान अनाथालय में आवासित नौनिहालों को रंग-पिचकारी, गुलाल, गुब्बारे, टोपी व मिठाईयां बांट कर होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी है।
यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह सभी की करते हैं सहायता
बता दे यातायात थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह पहले से ही दरियादिली यातायात थाना प्रभारी के रूप में जाने जाते हैं फिर चाहे वह गरीब बच्चों के साथ होली व दीपावली का त्यौहार मनाना हो या किसी गरीब निर्धन असहाय की मदद के लिए हमेशा ही यातायात प्रभारी आगे आकर लोगों की मदद करते हैं। इसी क्रम में यातायात प्रभारी एस के सिंह व अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र तिवारी ने नगर भ्रमण के दौरान अनाथालय के बच्चों के साथ होली मनाते हुए होली की बधाई दी । जनपद पुलिस की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button