इंगोहटा गेहूं खरीद केंद्र में अब तक सिर्फ 400 क्विंटल की खरीद

किसानों का आरोप -एक माह में सिर्फ दो दिन हुई खरीद
हमीरपुर :– सुमेरपुर विकासखंड के ग्राम इंगोहटा में स्थित सहकारी समिति में संचालित सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर किसानों के साथ बड़ा धोखा हो रहा है। 10 गांवों के किसानों के लिए खोले गए इस खरीद केंद्र में एक माह से अधिक समय में केवल 400 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। किसानों का आरोप है कि पल्लेदार न मिलने का बहाना बनाकर उन्हें बार-बार लौटा दिया जा रहा है, जिससे वे परेशान होकर मंडी या बाजार में औने-पौने दामों में गेहूं बेचने को मजबूर हो रहे हैं।
किसानों ने बताया कि ग्राम इंगोहटा, बिदोखर पुरई, बिदोखर मेदनी, मवईजार, बंडा, नदेहरा, पलरा, बाकी बांक और बिलहड़ी गांव के किसानो को गेहूं बेचने के लिए यह खरीद केंद्र 17 मार्च से चालू हुआ था, लेकिन अब तक बीते 34 दिनों में मात्र दो दिन ही खरीद की प्रक्रिया की गई है। बाकी समय केंद्र बंद ही पड़ा रहा। कई बार किसान सुबह से शाम तक केंद्र पर बैठे रहते हैं, लेकिन पल्लेदार न होने का हवाला देकर उन्हें गेहूं सहित वापस भेज दिया जाता है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि केंद्र पर किसानों के बैठने, पानी पीने या छाया जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मौजूद नहीं हैं।किसानों ने यह भी बताया कि हर वर्ष यही स्थिति बनती है। जब तक खरीदी का समय खत्म होता है, तब तक बहुत कम मात्रा में ही गेहूं खरीदा जाता है। मजबूरी में किसान अपना अनाज निजी व्यापारियों को कम दामों पर बेचते हैं। अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस लापरवाही के चलते किसानों में भारी नाराजगी है और वे प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।