उत्तर प्रदेश

दंगल में दूर-दराज से आए पहलवानों ने दिखाया अपना कुश्ती कौशल

हरियाणा की मुस्कान ने दिल्ली की निशा को किया चित

हमीरपुर : मुस्करा विकासखण्ड क्षेत्र के बाँधुर बुजुर्ग गांव के संकटमोचन मंदिर परिसर में रविवार के दिन दंगल का आयोजन किया गया।बता दें कि माघ माह की पूर्णिमा के दिन हर साल इस दंगल का आयोजन किया जाता है ,जिसमें हुनमान जी के मंदिर में अखंड रामायण पाठ के बाद मेला ,दंगल एंव भण्डारा का आयोजन किया जाता है।वहीं इस वर्ष भी इस दंगल में दूरदराज से आए पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया।दोपहर बाद शुरू हुए दंगल का शुभारंभ तीसरी बार चुने गए ग्रामप्रधान अमीरुद्दीन ने फीता काटकर किया ,उसके बाद पहली कुश्ती राहटिया के जयसिंह और मसगांव के भूरा के बीच हुई जो टाई रही।उसके बाद पूरी एक दर्जन कुश्तियां हुईं ,जिनमें मथुरा के नितिन ने बांदा के नीरज को हराया ,लोधामऊ के संगम ने कानपुर के दिनेश को हराया ,चंदौली के हृदयेश ने कर्वी के लवकुश को पटखनी दी ,बिवांर के नीरज ने बांदा के देशराज को हराया।इसी प्रकार अन्य कुश्तियां भी अत्यंत रोचक हुईं जिनमें से एक कुश्ती महिलाओं के बीच भी हुई ,जिसमें हरियाणा की मुस्कान ने दिल्ली की निशा को हराया।आयोजकों ने सभी विजेता पहलवानों को तयशुदा पुरुष्कार एंव हारने वाले को भी सांत्वना पुरुष्कार दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button