उत्तर प्रदेश

सोनभद्र के ओबरा सी परियोजना मे वेतन भुगतान न होने पर मजदूरों ने किया कार्य बहिष्कार

कंपनी द्वारा वेतन भुगतान का आश्वासन मिलने के बाद पुनः कम पर लौटे श्रमिक.

सोनभद्र: जनपद के ओबरा सी मैं कार्यरत कई संविदा कंपनियों कि मजदूरों ने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर शनिवार को कार्य बहिष्कार कर दिया. इस हड़ताल के कारण निर्माणाधीन परियोजना के कार्यों पर गहरा असर पड़ा. मजदूरों का कहना है कि उन्हें अगस्त माह से वेतन नहीं मिला है जिसके चलते उनके लिए अपने परिवार का खर्च चला ना मुश्किल हो गया है. इस हड़ताल में एसके, बीटीई, सम एनर्जी, पीएनसी, स्टार्ट इलेक्ट्रीकल्स आदि के कंपनियों के लगभग 1000- 1200 मजदूर शामिल रहे. मजदूर सुबह 8:30 से 11:30 तक कार्य बहिष्कार पर रहे. बाद में ओबरा सी का निर्माण कर रही दूसान पावर कंपनी ने आगामी 21 जनवरी तक मजदूरों के सभी बकाया वेतन का भुगतान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद मजदूरों ने कर बहिष्कार समाप्त कर पुनः कम पर लौट गए. 18 जनवरी यानी शनिवार को ही ओबरा सी की दूसरी इकाई का लाइटअप किया जाना है. इस हड़ताल के चलते परियोजना के कार्यों में रुकावट आई, लेकिन मजदूरों के काम पर लौट के बाद अब निर्माण कार्य सुचारू रूप से जारी रहेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button