होली मिलन समारोह

सीतापुर में तैलिक समाज कल्याण सेवा समिति खैराबाद द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन खैराबाद नगर के चंद्रा लान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री माननीय राकेश राठौर” गुरू” ने खैराबाद के तैलिक समाज की एकजुटता के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार के एक रहने,नेक रहने व सेफ रहने वाले सूत्र को अपनाने की बात कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद खैराबाद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने पूरे सामाजिक ताने बाने को एक साथ जोड़कर चलने की अपील करते हुए कहा खैराबाद नगर में विकास की गंगा बहती रहेगी। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर जी द्वारा होली से जुड़ी हुई पौराणिक कथाओं की चर्चा विस्तार से करते हुए होली के महात्म से उपस्थित जन समूह को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में सीतापुर बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभाल गुप्ता जी तेली समाज की ऐतिहासिक पर चर्चा की। कार्यक्रम में हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले अंशिका ,श्रेयस,नेहा उत्कर्ष एवं इंटरमीडिएट में उच्च अंक प्राप्त करने वाले मृदुल जायसवाल,सानिया,मुस्कान कृष,ऋषभ,अनीता को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। अंशिका जयसवाल, हिना व मुस्कान जयसवाल द्वारा सरस्वती वंदना,समृद्धि जयसवाल द्वारा स्वागत गीत व समाज की महिलाओं सुषमा जयसवाल,पूनम जयसवाल,सीमा जयसवाल द्वारा होली गीत का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। इस अवसर पर तैलिक समाज खैराबाद की नगर समिति को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश जयसवाल ने व संचालन अवधेश जयसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर तैलिक समाज के संरक्षक राधेश्याम गुप्ता, श्रुति जयसवाल, गणेश जयसवाल, सियाराम जयसवाल,अध्यक्ष संतोष जयसवाल महामंत्री कुलदीप जयसवाल उपाध्यक्ष विजय जयसवाल, मुकेश जयसवाल, उमेश जयसवाल(सभासद )रामकिशोर जयसवाल, ब्रजेश जयसवाल, जगदीश जयसवाल कुलदीप जयसवाल, गुड्डू जयसवाल,विनय जयसवाल,अशोक जयसवाल,उमेश जयसवाल,मोनू जयसवाल, अंकित जयसवाल & मिडिया प्रभारी रवि जयसवाल के साथ समस्त कार्यकारिणी एवं हजारों की संख्या मे स्वजातीय बंधु उपस्थिति रहें।