घरेलू कलह के चलते महिला ने फन्दा लगाकर की आत्महत्या

हमीरपुर :– बिवांर थाना क्षेत्र के बण्डा गांव की रंजना (40)पत्नी शिवप्रताप सिंह ने रविवार देर शाम लगभग सात बजे अपने कच्चे घर के बडेरा से साड़ी बांधकर गले मे फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतका के एक पुत्र और एक पुत्री बताए गए ,पुत्री कक्षा नौ में व पुत्र आठवीं में पढ़ता है।सूचना मिलने पर पुलिस ने जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतका के पति ने बताया कि घटना के समय वह सुमेरपुर में था और बताया गया कि बच्चे बाहर खेल रहे थे ,उसी दौरान महिला ने गेहूं के कुठला में चढ़कर बडेरा से साड़ी बनकर फन्दा लगा लिया।मृतका के पति ने थाना बिवांर में पत्नी की आत्महत्या की तहरीर दी है।थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है उसके बाद कुछ तथ्य स्पष्ट होंगे।वहीं गांव में घरेलू कलह के चलते घटना की आम चर्चा है।