सीतापुर में भेड़िए का आतंकः बकरी का शिकार कर तालाब किनारे छोड़ा शव, ग्रामीणों में दहशत

सीतापुर के हरगांव वन रेंज क्षेत्र में भेड़िए का आतंक बढ़ता जा रहा है। सुलेमानपुर और ब्रजनगर गांव में जंगली भेड़िए के पदचिन्ह मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आज एक ताजा घटना में भेड़िया गांव निवासी मुनीर की बकरी को उठा ले गया और तालाब के किनारे उसका शव मिला।
भेड़िए के बढ़ते आतंक से गांव के छोटे बच्चे खेतों तक नहीं जा पा रहे हैं और ग्रामीण भी भयभीत हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन रेंज अधिकारी के साथ मुकेश वर्मा और विनय सिंह जैसे वन कर्मचारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और जंगली भेड़िए के पदचिन्हों की जांच की।
वन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह जंगली जानवर का मामला है और जल्द ही इसे पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस घटना ने एक बार फिर मानव-वन्यजीव संघर्ष को सामने ला दिया है।