सोनभद्र. वर्ष 2025 के पहले दिन 24 घंटा के अंदर पुलिस ने 269 बदमाशों पर कार्रवाई की है.20 के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत हुआ तो 42 पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई हुई.20 बदमाशों की हिस्ट्रीसीट भी खोली गई . इसके अलावा छह अंतर्जनपदीय गैंग भी पंजीकृत हुए हैं. सोनभद्र एसपी अशोक कुमार मीणा के अनुसार,विभिन्न अपराधों में बुधवार को 269 अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की गई है.इसमें उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम के अधीन चार मामलों 20 बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की गई.अवैध शराब तस्करी पर पहले दिन आबकारी अधिनियम के 27 मुकदमे दर्ज किए गए. इसमें27 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 280 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया. एनडीपीएस अधिनियम के तहत पांच मुकदमों में कुल 9 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. उनके कब्जे से 8.5 किलो गांजा और 30 ग्राम हीरोइन बरामदगी हुई.शस्त्र अधिनियम के दो मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. गुंडा अधिनियम के अधीन 42 बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. वही बीएनएस एस की धारा 129 के तहत 129 से अधिक लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई. इस दिन कुल 6 अंतरजंनपदीय गैंग पंजीकरण की गई. एक गैंग पंजीकरण परिक्षेत्र स्तर पर अनुमोदनहेतु संदर्भित किया गया.माफिया के अंतर्गत कुल तीन पंजीकरण की कार्रवाई की गई. जिसमें पहला गौ -तस्कर माफिया पंजीकृत किया गया. दूसरा प्रकरण भू माफिया के लिए जिलाधिकारी को संदर्भित किया गया है. गंभीर अपराधों से संबंधित कुल 20 अभियुक्त की हिस्ट्रीशीट खोली गई जिनकी निगरानी कराई जा रही है.
सोनभद्र.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है.दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कश्मीर को लेकर उन्होंने कहा कि कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा था,है,और रहेगा, इसे अलग करने का प्रयास लोगों ने किया था,लेकिन उस बाधा को भी हटा दिया गया है. इतिहास लु टियन दिल्ली में बैठकर लिखा नहीं जाता, उसको जाकर समझना पड़ता है. गृह मंत्री शाह ने आगे कहा कि अगर भारत को समझना है तो भारतीय दृष्टिकोण और हमारे देश को जोड़ने वाले तथ्यों को समझना होगा. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर का नाम ऋषि कश्यप के नाम से हो सकता है. कश्मीरी, डोगरी, बालटी और झन्स्कारी भाषा को शासन की स्वीकृति दी गई, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. प्रधानमंत्री का आग्रह था कि यूनियन टेरिटरी बनने के बाद कश्मीर की छोटी से छोटी स्थानीय भाषा को भी जीवित रखना है, यह दिखाता है कि पीएम कश्मीर के बारे में सोंचते कितना है. दिल्ली में जम्मू- कश्मीर एवं लद्दाख: सातत्य और संबंद्धता का ऐतिहासिक वृतांत नाम की किताब के विमोचन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा कि आज कश्मीर एक बार फिर से हमारे भू सांस्कृतिक राष्ट्र भारत का अभिन्न अंग बनकर भारत के साथ ही विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. वहां पर भी लोकतंत्र स्थापित हुआ है और मुझे विश्वास है कि जो कुछ भी हमने गंवाया, वह हम जल्दी प्राप्त कर लेंगे. इस दौरान उन्होंने आर्टिकल 370 से लेकर आतंकवाद को लेकर अपनी बात रखी. इसके साथ ही उन्होंने इशारों- इशारों में यह भी कह दिया कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी जल्द ही भारत का हिस्सा होगा. उन्होंने कहा कि 8000 साल पुराने ग्रंथो मे कश्मीर और झेलम का जिक्र है. तब यह कोई नहीं कह सकता कि कश्मीर किसका है.