उत्तर प्रदेश

पिछली शेष 32 शिकायतों के निस्तारण में विलम्ब क्यू, तीन दिवस में करें निस्तारण: मंडलायुक्त

सम्पूर्ण समाधान दिवस, हमीरपुर की राठ तहसील में

बांदा/ हमीरपुर 20/01/2025 हमीरपुर के तहसील राठ में आज, शासन के निर्देशानुसार आयोजित “सम्पूर्ण समाधान दिवस” में आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा, अजीत कुमार और पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य है जनसमस्याओं का शीघ्र एवं गुणवत्ता युक्त निस्तारण और नागरिकों की शिकायतों का समाधान करना।
सर्वप्रथम मंडलायुक्त द्वारा पूर्व में आयोजित समाधान दिवस की समीक्षा करते हुए जानकारी प्राप्त हुई की 37 पुराने प्रार्थना पत्रों में से सिर्फ 05 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया था जो कि 32 प्रार्थना पत्र पेंडिंग थे जिस पर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी तीन दिनों के अंदर सारे प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्ता युक्त किया जाए निस्तारण करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए पीड़ित को अवश्य सुना जाए l समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों से कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
समाधान दिवस में फरियादियों ने अपनी समस्याएं संबंधित अधिकारियों के सामने रखी गई जिस पर मंडलायुक्त ने अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। खासतौर पर जमीनी विवादों के मामलों में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर शीघ्र समाधान करने की बात कही गई।आयुक्त ने इस दौरान कहा कि जमीनी विवादों के मामलों में अत्यधिक देरी से लोग परेशान होते हैं, इसलिए इसे प्राथमिकता पर हल किया जाए। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, अपर जिलाधिकारी हमीरपुर, उप जिलाधिकारी राठ, क्षेत्राधिकारी राठ सहित कई अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस की इस पहल से नागरिकों में विश्वास बढ़ा है और प्रशासन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं गति को लेकर सकारात्मक संकेत मिलते हैं।इस आयोजन ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन अब जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील और सक्रिय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button