क्या है हरियाणा फॉर्म्युला जिससे 13 विधायक बन सकते हैं मंत्री? कैबिनेट विस्तार पर सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंत्रियों की संख्या को लेकर अब एक नई बहस छिड़ गई है. यहां सीएम को लेकर कुल 13 मंत्री बनाए जाते हैं. मौजूदा दौर में अभी प्रदेश में कुल 12 मंत्री हैं. ऐसा विधानसभा की कुल सीटों को लेकर है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. नियमों के मुताबिक राज्य में कुल विधायकों की संख्या के 15 फीसदी के हिसाब से मंत्रिमंडल का गठन होता है. इस लिहाज से 13.5 विधायक ही मंत्री बन सकते हैं. इस आधार पर छत्तीसगढ़ में 13 मंत्री बनाए जाते हैं.
हरियाणा में 90 सीटें, लेकिन गणित बदला: हरियाणा में भी कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. यहां लेकिन गणित इस बार बदल गया है. हरियाणा में 14 मंत्री बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ में भी 90 विधायक हैं बावजूद इसके यहां पर महज 13 विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. तो क्या आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में भी 13 की जगह 14 मंत्री हो सकते हैं. इसको लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत में राजनीतिक पंडित अलग अलग कयास लगा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में मंत्रियों की संख्या पर जानकारों का मत: छत्तीसगढ़ में मंत्रियों की संख्या पर राजनीति के जानकार उचित शर्मा का कहना है कि सदन परंपरा के हिसाब से चलता है. ऐसे में हो सकता है कि इस बार नई परंपरा बन जाए. कुल विधायकों की संख्या का 15% ही कैबिनेट में शामिल हो सकता है. ऐसे में 90 विधायक का 15% साढे 13 होता है. यही कारण था कि छत्तीसगढ़ सरकार में 13 मंत्री बनाए गए , क्योंकि आधा मंत्री बनाया जाना संभव नहीं था. वही इसके उलट हरियाणा की बात की जाए तो उन्होंने साढे 13 की जगह 14 मंत्री बनाए हैं. राजनीति के जानकार एवं वरिष्ठ पत्रकार राम अवतार तिवारी भी इस बात का समर्थन करते आए हैं। उनका भी कहना है कि हरियाणा की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी आने वाले समय में 14 मंत्री बनाए जा सकते हैं
आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में भी अब 14 मंत्री बनाए जाने की चर्चा है. इसकी संभावना भी नजर आ रही है , क्योंकि जिस तरह से आबादी बढ़ रही है, विभाग बढ़ रहे हैं ,तो इसकी जरूरत भी महसूस की जा रही है. सदन हमेशा बनाये गए नियम और परंपराओं के अनुसार चलती है. नियम साढ़े 13 का है, हमारे यहां परंपरा 13 की बनी हुई है, हो सकता है कि इस परंपरा को तोड़ते हुए 14 मंत्री बनाए जाने की गुंजाइश हो सकती है- उचित शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार
इस समय भाजपा के पास दावेदारों की संख्या ज्यादा है. इस दुविधा से बचने के लिए 13 की जगह 14 मंत्री बनाए जाने पर भी विचार किया जा सकता है. इसके पहले भी इस तरह से मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या बढ़ाये जाने को लेकर मांग उठती रही है. बार बार राजनीतिक दलों के बीच सहमति न बन पाई है. इसके अलावा केंद्र से भी इसकी सहमति नहीं बन सकी. – रामअवतार तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार
इस बात का निर्णय हमारे वरिष्ठ नेता लेंगे. जो भी प्रदेश की जनता राज्य के हित में होगा वह निर्णय लिया जाएगा. जो भी निर्णय होगा वह आने वाले समय में पता चल जाएगा- अमित चिमनानी, भाजपा मीडिया प्रमुख, छत्तीसगढ़
कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला: मंत्रिमंडल विस्तार के इस नए गणित को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों पर चलने वाली बीजेपी अब उनके आदर्शों को दरकिनार करने जा रही है. जब पूरे विधायकों की संख्या का 15% मंत्रिमंडल में शामिल हो सकता है ,तो दशमलव के बाद आप गणित करके एक मंत्री बढ़ाने जा रहे हैं. आप अटल के सपनों और आदर्शों को तोड़ना चाहते हैं और वह भी अटल जी के जन्मदिवस के दिन. जिस दिन सुशासन दिवस मना रहे हैं. उस दिन यह चर्चाएं हो रही है, नहीं तो आपको इसका खंडन करना चाहिए कि हम मंत्रियों की संख्या नहीं बढ़ा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में 13 लोगों का मंत्रिमंडल होता है. साय कैबिनेट में मंत्रियों का दो पद खाली है. इसे जल्दी भरना चाहिए. अब यह इसे 14 करने की योजना कर रहे हैं. लगता नहीं है कि सरकार इसे जल्दी भरने का साहस दिखाएगी. जिस दिन भी मंत्रिमंडल के खाली पदों को भरा जाएगा उसी दिन इस सरकार की उल्टी गिनती चालू हो जाएगी.- सुशील आनंद शुक्ला, कांग्रेस संचार प्रमुख, छत्तीसगढ़
कांग्रेस का हमला यहीं नहीं रुका कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ने सारे सीनियर और अनुभवी नेताओं को मंत्रिमंडल से बाहर रखा है. नए लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है ,जो सरकार को संभाल नहीं पा रहे हैं. राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, विकास कार्य ठप हो चुके हैं. सीएम साय ने बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर संकेत दिया था. उन्होंने इंतजार करने की बात कही थी. ऐसे में मंत्रिमंडल के नए फॉर्मूले पर मंथन को लेकर बीजेपी की तरफ से हर कोई खामोश है.