युवा कांग्रेस नेता प्रभात पांडे की आकस्मिक निधन पर कांग्रेसियों शोक व क्रोध की लहर
शुक्लागंज उन्नाव। सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ विधानसभा घेरने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस की बर्बरता का शिकार होकर गोरखपुर के युवा काँग्रेस नेता प्रभात पांडेय की अकस्मिक निधन हो गया जिससे काँग्रेजनो में शोक और क्रोध की लहर दौड़ गई।।नगर काँगेस कमेटी गंगाघाट द्वारा कोतवाली के सामने प्रभात पांडेय को शाहिद बताते हुए अश्वपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।नगर अध्यक्ष मयंक बाजपेयी ने कहा प्रभात की ये कुर्बानी व्यर्थ नही जाएगी।ये इस तानाशाह सरकार के ताबूत में आखरी कील साबित होगी।ये सरकार कितना भी जुल्म कर ले हम नही झुकेंगे।।श्रद्धांजलि देने वालो में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष मयंक बाजपेयी, पुत्तीलाल, रवि शंकर गुप्ता,जयपाल साहू , मुन्ना सोनी,संजय सिंह,दूध नाथ वर्मा,रामकिशोर पल,पिंटू तिवारी, गंगा विष्णु आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।