उत्तर प्रदेश

प्रतिमा सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट*का आयोजन किया गया

प्रतिमा सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले संस्करण के सेमीफाइनल मुकाबले आज लखनऊ के कैरियर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए, जहां दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट का अनुभव मिला। पहले सेमीफाइनल में सुपरनोवा और बीडब्ल्यूए की टीमें आमने-सामने थीं, जहां सुपरनोवा की कप्तान जसमीत ने टॉस जीतकर बीडब्ल्यूए को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बीडब्ल्यूए ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए, जिसमें अभिषेक सैनी ने 32, रोहित कांत ने 29, तन्मय खुराना ने 18, उमर अख्तर ने 12 और अभिषेक पांडे ने 11 गेंदों में 28 रन की तेजतर्रार पारी खेली। जवाब में सुपरनोवा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19वें ओवर में ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अविनाश सिंह और मोहम्मद शरीफ ने 31-31 रन बनाए, जबकि अरुण सिंह ने 34 रन की उपयोगी पारी खेली। इस मैच में हर्षित तिवारी को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि अरुण सिंह को बेस्ट बैटर और रोहित कांत को बेस्ट बॉलर का अवार्ड दिया गया। दूसरे सेमीफाइनल में सीआईडी और कैरियर लायंस की भिड़ंत हुई, जहां सीआईडी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कैरियर लायंस ने 20 ओवर में 185 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें अजीम रहमान ने 37 और मोहन यादव ने 58 रन की शानदार पारियां खेलीं। सीआईडी के सुशांत मलिक ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 35 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीआईडी ने मोहम्मद आजम और शाहिद खान की दमदार शुरुआत के बाद शैलेंद्र सिंह और कप्तान स्वामी की पारियों के दम पर इस रोमांचक मुकाबले को अंतिम गेंद तक खींच दिया। कप्तान स्वामी ने 36 गेंदों में 50 रन की बेहतरीन पारी खेली और अंतिम गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। इस मैच में सुशांत मलिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि मोहन यादव को बेस्ट बैटर और अजीम रहमान को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट के आयोजक चंदन सिंह ने जानकारी दी कि फाइनल मुकाबला 2 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड, लखनऊ में खेला जाएगा। सभी क्रिकेट प्रेमियों से इस रोमांचक मुकाबले का गवाह बनने की अपील की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button