उत्तर प्रदेश

विश्व हिंदू परिषद ने बंगाल के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सौपा ज्ञापन

हमीरपुर:- जनपद मुख्यालय में विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में नगर पालिका अंबेडकर पार्क में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राम दत्त पांडे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा बंगाल के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार इतने अधिक हो गए हैं। कि हिंदुओं ने हजारों की संख्या में दूसरे प्रदेशों में पलायन के लिए मजबूर हो गए गांव के गांव खाली हो गए ।वहीं विभाग संगठन मंत्री विकास ने हिंदुओं की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हिंदू समाज को जागरूक होने का और समाज को आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहने का आवाहन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रहे सरस्वती शरण द्विवेदी यतीश ने पश्चिम बंगाल के तीनों जिलों में डेमोग्राफी बदलने पर चिंता व्यक्त की और यह संकट राष्ट्रव्यापी है इसलिए हर स्थान पर हिंदू हिंदुओं को सतर्क होकर रहना होगा ताकि जनसंख्या अनुपात उनका न बढ़े इस बात की गहरी चिंता व्यक्त तथा कहा कि जहां-जहां हिंदू कम होता है वहां-वहां दूसरे समुदाय का अत्याचार बढ़ता है। संचालन कर रहे विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष उमेश दीक्षित ने जात पात का भेद भूल कर सभी हिंदुओं को एकजुट होकर कार्य करने का आवाहन किया तो वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाही राजन ने पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की कार्यक्रम में संयोजक सचिन निरंकारी समाज के प्रमुख क्रांति कुमार गुप्ता धर्म रक्षा महासंघ के प्रांत अध्यक्ष डॉ अवधेश मिश्रा नगर पालिका के अध्यक्ष कुलदीप निषाद जिला सह मंत्रीअजय हिंगवासिया सहित दुर्गा वाहिनी एवं मातृ शक्ति की बहनों के अलावा हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।इस दौरान सभी ने बंगाल में हिंदुओ के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर राष्ट्रपति से संबोधित ज्ञापन सौपा।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button