उत्तर प्रदेश

बेसिक शिक्षा विभाग छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।

फतेहपुर में स्कूल चलो अभियान 2025–26 का शुभारंभ मा. प्रभारी मंत्री /राज्यमंत्री, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, उ0प्र0 सरकार, अजीत सिंह पाल, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी, मा0 विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग की छात्र/छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। आज स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ के अवसर पर मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद बरेली से स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग नियंत्रण अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया जिसे उक्त मा. जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व छात्र-छात्राओं ने आत्मसात किया। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के नव प्रवेश/पहले से अध्ययनरत बच्चों को मा. मंत्री जी ने निःशुल्क स्कूल बैग, पुस्तक का वितरण किया। जिसे पाकर बच्चों के चेहरे में खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी।
मा. मंत्री जी ने स्कूल चलो अभियान के प्रथम दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन बच्चों का नामांकन हुआ है वह अपने भविष्य में नई दिशा के लिए शुरुआत करेंगे, जिसमें विद्यार्थी के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में शिक्षकों की बड़ी भूमिका होगी, क्योंकि शिक्षा ज्ञान का प्रकाश ही नहीं बल्कि जीवन संवारने का एक आधार भी है। इसलिए हम सबको शिक्षा के प्रति संवेदनशील होकर भावी पीढ़ी को अच्छी शिक्षा दे, जिससे वह अपनी प्रतिभा की ऊर्जा से देश को सकारात्मक सहयोग दे सके। वर्ष 2017 के बाद हमारी सरकार बनने पर शिक्षा क्षेत्र में अमूल चूल परिवर्तन हुए है, प्रत्येक विद्यालय में बैठने, शौचालय, पीने के लिए पानी, विद्युत आदि की समुचित व्यवस्था के साथ ही विद्यालय का रंगरोगन कर अतिसुंदर बनाया गया है व पहले की अपेक्षा शिक्षा की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। हम सभी अभिभावकों को डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, जूते, मोजे, स्वेटर आदि के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है जिससे कोई भी गरीब सुविधाओं की वजह से शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा इसका हमारी सरकार ध्यान रख रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन अच्छा कार्य कर रही है। जिसका सुधार हमारे समाज में देखने को मिल रहा है। मिड–डे–मिल के तहत बच्चों को जो भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता में सुधार हुआ है। अधिकारी समय–समय पर अध्ययनरत बच्चों के खाने की गुणवत्ता के साथ शिक्षा की गुणवत्ता को देखते रहे। उन्होंने कहा कि हम सब अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजे, क्योंकि आने वाले समय में वहीं देश के भविष्य है।उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक चलाया जा रहा है, इसका उद्देश्य है कि रोगों के बारे में लोगों को जागरूक करना और रोगों से कैसे बचा जा सकता और बीमारी होने पर क्या किया जा सकता है आदि से जागरूक होने का कार्य है। स्वास्थ्य रहने के लिए साफ सफाई अतिआवश्यक है, क्योंकि साफ सुथरा होने से मलेरिया, चिकुनगुनिया, डेंगू आदि नहीं फैलता है। हमारी सरकार में अपग्रेड किया गया है और सुविधाएं बढ़ाई गई है। इस अभियान के तहत आशा, आंगनबाड़ी घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी एवं नाली, झाड़ियों की साफ सफाई, एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण की शपथ दिलाई। मा0 मंत्री जी ने संचारी रोगों के नियंत्रण के कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने पर कु0 वर्तिका शर्मा, हुमारिया खान को अंगवस्त्र, शील्ड देकर सम्मानित किया।इस मौके पर मंत्री जी, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा कतारबद्ध बैंडबाजे के साथ चलकर नागरिकों को अपने बच्चों को स्कूल में नामांकित व शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहने संबंधित स्लोगन(शिक्षा से देश को सजा देंगे, हर बच्चे को पढ़ाएंगे, पीएम पोषण खायेंगे स्कूल जरूर जाएंगे)जागरूक करते हुए आगे बढ़े। इस मौके पर जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री जी को एवं मा0 जनप्रतिनिधियों को मुख्य विकास अधिकारी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button