तालाब खुदाई में धांधली का आरोप ,ग्रामीणों ने डी.एम’ से की जांच की मांग
हमीरपुर : विकास खण्ड सुमेरपुर के ग्राम पंचायत बिलहड़ी में तालाब खुदाई के नाम पर जमकर धांधली की जा रही है। मशीनो से खुदाई कराकर फर्जी मजदूरों की डिमांड दिखाकर प्रधान व सचिव सरकारी धन का बन्दर बांट कर रहे है ,यह कहना है गांव के लोगों का ,जिन्होंने जिलाधिकारी से जांच करवाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बिलहड़ी में मढ़ी दाई तालाब में ग्राम पंचायत द्वारा मिट्टी खुदाई का कार्य चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि खुदाई कार्य जो मजदूरों द्वारा होना चाहिये वह कार्य पहले मशीनों द्वारा कराया गया है और मशीनो द्वारा खुदी मिट्टी पर मजदूर दिखाकर उसे यह साबित करने का प्रयास किया जा रहा है कि खुदाई मशीनो से नही बल्कि मजदूर कर रहे है। पिछले कई दिनो से तालाब में सैकड़ों लेवर दिखाकर और उसकी फोटो ग्राफी करके यह साबित्त करने का प्रयास किया जा रहा है कि तालाब की खुदाई मजदूरो के द्वारा ही की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान व सचिव मिलकर सरकारी धन का बंदर बांट करना चाहते है और कागजी खाना पूर्ति करके धन को ठिकाने लगा रहे है। गामीणो ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इसकी मौके पर जाँच करायी जाये सच्चाई स्वतः सामने आ जायेगी।