उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने सात मांगों को लेकर जिला प्रशासन के नाम किया विज्ञप्ति जारी
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा रविवार को दुद्धी प्रमुख सड़क व लिंक मार्ग के पटरीयों पर लगे दुकानों के भरण -पोषण व सहायक दुकानों की समस्या को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है. महामंत्री जसवंत सिंह मौर्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि तहसील मुख्यालय के बाजार में प्रमुख सड़क और दुद्धी मल् देवा लिंक मार्ग के पटरी पर दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण- पोषण करने का एक जरिया है, तथा दुकानदारों की समस्या बनी हुई है. जिस पर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। मुख्य रूप से सात बिंदुओं पर पत्र भेजा गया है. जिसमें दुद्धी- मल्देवा लिंक मार्ग के पटरी पर सब्जी के दुकानदारों को अपना निश्चित जगह नहीं है.यही हाल राष्ट्रीय राजमार्ग दुद्धी -विन् ढगंज में मार्ग पर लगने वाले कपड़ा, मनिहारी,सब्जी,पान आदि के दुकान जुगाड़ की है. पटरी पर दुकानों के लगने से सब्जी का सड़ा- गला,कूड़ा- कचरा से राखी हीरो को चलने में परेशानी होती है.तथा क्षेत्र में तरह-तरह की बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है.पटरी पर दुकान करने वाले दुकानदारों को चिन्हित करके स्टेट की भूमि पर 10/ 10 फीट की दुकानों की जगह देकर सुंदर और व्यवस्थित बाजार का स्वरूप देकर बसाया जा सके. जिससे नगर पंचायत पीडब्ल्यूडी विभाग से होने वाले उत्पीड़न से व्यापारी को निजात मिल सकती है.दुद्धी बाजार में स्टेट की जमीन तहसील गेट के पास सड़क के बायें पटरी पर खाली है. इसके अलावा बस स्टैंड वार्ड नंबर 6 में कुछ सरकारी आवासीय भवन बने हैं. जो खंडहर का रूप ले लिए हैं. एक दो आवास में लेखपाल रहते हैं। शौचालय नहीं है.जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस तरह के कुल सात मांगों को लेकर के पत्र जारी किया गया है. उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ जयसवाल, महामंत्री जसवंत सिंह मौर्यने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी बात को रखा है.